
फरीदाबाद.02 जनवरी।
बिजेंद्र फौजदार.
ग्रामीण एवं शहरी पत्रकारों को संगठित कर अधिकारों की रक्षा के उद्देश्य से कार्यरत ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार जांगड़ा ने सैक्टर 64 स्थित रियल एस्टेट एंड ग्रुप एवं एसोसिएशन कार्यालय में बैठक हुई।
प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार जांगड़ा ने कहा कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवी प्रसाद गुप्ता के आदेशानुसार व एसोसिएशन प्रदेश प्रभारी/राष्ट्रीय सचिव डॉक्टर नरेश पाल सिंह के निर्देशन में जिले स्तर विस्तार के क्रम की पहल करते हुए फरीदाबाद संयोजक गोपाल शर्मा को मनोनीत किया है।
अगली कड़ी में प्रदेश अध्यक्ष ने बैठक में मनोनीत जिला संयोजक को निर्देशित करते हुए बताया कि आगामी 30 दिन के अंतर्गत जिला कार्यकारिणी गठित करके ब्लॉक स्तर पर अध्यक्षों की सूची प्रदेश कार्यालय में जमा कराएं ताकि प्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीय कार्यालय में सूची जमा हो सके।
बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश गौतम ने कहा कि जिले में कार्यकारिणी गठित होते ही जनहित में सीनियर सिटीजन के हित में शिविर लगाएंगे ताकि वह अधिक से अधिक लाभान्वित हो सकें।
इस अवसर पर बैठक में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संरक्षक वरिष्ठ समाजसेवी अंकित मलिक व सरदार गुरमीत सिंह देओल और ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश सचिव वेद वशिष्ठ व पत्रकार शमीम अहमद.भावना पाठक शामिल थे।