- ऑर्गेनिक कश्मीरी कहवा और ड्राई फ्रूट बने मेले का आकर्षण

फरीदाबाद, 31 दिसंबर।
बिजेंद्र फौजदार.
उपायुक्त (डीसी) आयुष सिन्हा के निर्देशानुसार और सीईओ जिला परिषद शिखा के मार्गदर्शन में सेक्टर-12 एचएसवीपी ग्राउंड में आयोजित स्वदेशी उत्सव एवं सरस आजीविका मेला में देश के विभिन्न राज्यों से आए स्वयं सहायता समूहों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिल रही है। इसी क्रम में जम्मू-कश्मीर के जिला बारामुला के पट्टन ब्लॉक से आए मेहजुदीन ने मेले में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। मेहजुदीन गुलिस्तान स्वयं सहायता समूह से जुड़े हुए हैं और पिछले लगभग 15 वर्षों से कश्मीरी कहवा एवं कश्मीरी ड्राई फ्रूट के व्यवसाय से जुड़े हुए हैं।
मेहजुदीन ने बताया कि वह पहली बार फरीदाबाद आए हैं और यहां का अनुभव उनके लिए बेहद सुखद रहा है। उन्होंने कहा कि मेले में आने वाले ग्राहक न केवल उत्पादों में रुचि दिखा रहे हैं, बल्कि शुद्ध और ऑर्गेनिक वस्तुओं की सराहना भी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा लाए गए सभी उत्पाद पूरी तरह ऑर्गेनिक और शुद्ध हैं, जो सीधे कश्मीर से लाए गए हैं। कश्मीरी कहवा और ड्राई फ्रूट्स को यहां के ग्राहकों से अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है।
स्वयं सहायता समूह से जुड़ने के लाभों के बारे में मेहजुदीन ने बताया कि समूह से उन्हें आर्थिक सहयोग और मार्गदर्शन मिला, जिससे वे अपना व्यवसाय खड़ा कर सके। समूह के माध्यम से मिलने वाली वित्तीय सहायता और ऋण सुविधा ने न केवल उनके काम को आगे बढ़ाया, बल्कि महिलाओं को भी आत्मनिर्भर बनने का अवसर दिया। उन्होंने कहा कि कई महिलाएं, जिनके पास पहले पूंजी की कमी थी, अब स्वयं सहायता समूह के सहयोग से अपने पैरों पर खड़ी होकर कारोबार कर रही हैं।
मेले के आयोजन को लेकर मेहजुदीन ने हरियाणा सरकार और जिला प्रशासन की सराहना की। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा ठहरने, व्यवस्था और अन्य सुविधाओं की समुचित व्यवस्था की गई है, जिससे बाहर से आए कारीगरों और विक्रेताओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो रही है। उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी इस तरह के मेले आयोजित किए जाएंगे और वे अगले वर्ष भी इस मेले में भाग लेने अवश्य आएंगे।