-सेक्टर-12 एचएसवीपी ग्राउंड में स्वदेशी उत्सव, महिला सशक्तिकरण और रोजगार को बढ़ावा

फरीदाबाद, 31 दिसंबर।
वंदना.
उपायुक्त (डीसी) आयुष सिन्हा के निर्देशानुसार और सीईओ जिला परिषद शिखा के मार्गदर्शन में सेक्टर-12 एचएसवीपी ग्राउंड में आयोजित स्वदेशी उत्सव एवं सरस आजीविका मेला में देश के विभिन्न राज्यों से आए स्वयं सहायता समूहों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिल रही है। इसी क्रम में मध्य प्रदेश से आए दीपक ने जानकारी दी कि वह पिछले पाँच–छह वर्षों से अपने समूह के माध्यम से साड़ियों पर हैंड ब्लॉक प्रिंट का कार्य कर रहे हैं। उनका कहना है कि यह पूरा काम हाथ से किया जाता है, जिसमें पारंपरिक ब्लॉक प्रिंट तकनीक का उपयोग होता है। उन्होंने बताया कि वह श्री लक्ष्मी स्व सहायता समूह से जुड़े हुए हैं।
दीपक ने बताया कि स्वयं सहायता समूह से जुड़ने के बाद उन्हें और उनके परिवार को कई फायदे मिले हैं। विशेष रूप से उनकी पत्नी आर्थिक रूप से मजबूत और आत्मनिर्भर बनी हैं। इससे परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है और आत्मविश्वास भी बढ़ा है।
मेले के अनुभव के बारे में दीपक ने बताया कि आयोजन बहुत अच्छा है और इस तरह के मेलों से कारीगरों को अपने उत्पाद सीधे ग्राहकों तक पहुँचाने का अवसर मिलता है। उन्होंने हरियाणा सरकार की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन छोटे कारीगरों और स्वयं सहायता समूहों के लिए बेहद लाभकारी हैं। उन्होंने हरियाणा सरकार और जिला प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए उम्मीद जताई कि भविष्य में भी इस तरह की सुविधाएं मिलती रहेंगी, ताकि पारंपरिक कला और कारीगरों को और अधिक प्रोत्साहन मिल सके।