

फ़रीदाबाद.28 दिसंबर।
सुनील कुमार जांगड़ा.
उपायुक्त आयुष सिन्हा आईएएस के आदेशानुसार व प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण फरीदाबाद के डीटीओ मुनीश सहगल एवं फ़रीदाबाद पुलिस दुर्गा शक्ति के सहयोग एवं सरदार देवेंदर सिंह सदस्य स्टेट रोड सेफ्टी काउंसिल हरियाणा सरकार के मार्ग दर्शन में मोटर व्हीकल एक्ट 2019 जागरूकता व साइबर ठगी से बचाव जागरूकता राष्ट्रीय सेवा योजना ओल्ड फ़रीदाबाद राजकीय गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल ओल्ड में ज़िला साप्ताहिक कैम्प में कराया गया।
रोड सेफ़्टी ओमनी फ़ाउंडेशन की टीम ने रोड सेफ्टी जागरूकता अभियान चलाया गया कई माता पिता अपने नाबालिग बच्चों को वाहन दे देतें हैं जो की बहुत ख़तरनाक हो सकता है पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर 25,000 रुपए का जुर्माना हो सकता है साथ ही मोटर व्हीकल एक्ट 1988, अंडर सेक्शन 199A के अनुसार गार्जन व माता पिता को तीन साल की जेल भी हो सकती है रोड सेफ्टी ओमनी फ़ाउंडेशन के वाइस प्रेसिडेंट बिजेंद्र सैनी ने कहा की सड़क पर चल रहे हर व्यक्ति की जान बहुत क़ीमती है हमेशा सड़क नियमों का पालन करो हमेशा लाल बत्ती पर रुकें कोहरे में अधिक सावधानी बरतें हम बिल्ली के रास्ता काटने पर तो रुक जातें है परंतु ट्रैफ़िक सिग्नल पर नहीं रुकते साइबर ठगी से बचने के लिए कभी भी अनजान नंबर के संदेश या किसी भी लालच में ना आए कोई साइबर घटना होने पर तुरन्त डाइल 1930 पर रिपोर्ट दर्ज करवाए फ़रीदाबाद पुलिस एएसआई अनीता ने छात्राओं को सोशल साइटों जैसे इंस्टाग्राम, फेस बुक से दूर रहने के बारे में समझाया क्योंकि वारदात की शुरुआत इन्ही एप्लीकेशन के कारण होती है और महिलाओं व बेटियों के लिए 112 द्वारा लेट नाईट सुविधा के बारे में भी बताया रात को आपातकालीन समय में महिलाएँ व बेटियों इस सुविधा का लाभ उठा सकती हैं
हेलमेट पुलिस को देखकर नहीं
अपने परिवार को देखकर लगाएं
सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा
आज इस स्पेशल जागरूक अभियान में विद्यालय एनएसएस कॉर्डिनेटर सीमा भडाना व दिव्या कवात्रा, पिंकी एवं स्टेट रोड सेफ्टी काउंसिल सरदार देवेंद्र सिंह ,बिजेंद्र सैनी, विवेक चंडोक , जसवीर और एएसआई अनीता एलसीटी नीतू ,हेड कांस्टेबल ख़ालिद हुसैन ,नरेश कुमार व अन्य मोजूद रहें।