अटल सरकार में एतिहासिक कार्य हुए मौजूदा सरकार ने देश का पूरे विश्व में गौरव बढ़ाया:अरविंद यादव

पलवल,27 दिसंबर।
भगत सिंह तेवतिया.
भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति में हथीन स्थित बाबा वाटिका में विधानसभा स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। भाजपा जिला प्रभारी अरविंद यादव सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। उन्होंने अटल बिहारी वाजपेई को नमन किया और अटल सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख किया। कार्यक्रम का आयोजन हथीन विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी मनोज रावत ने किया। भाजपा के युवा नेता रबिन कुमार ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।सम्मेलन को संबोधित करते हुए अरविंद यादव ने कहा कि अटल सरकार के दौरान ऐतिहासिक कार्य हुए। पूर्व विधायक दीपक मंगला ने अटल बिहारी वाजपेई को नमन करते हुए कहा राष्ट्रीय राजमार्गों का व्यापक निर्माण, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, पोखरण परमाणु परीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि कारगिल युद्ध में सशक्त नेतृत्व, शहीदों को आर्थिक सम्मान दिया। भाजपा नेता मनोज रावत ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ में अटल जी ने भारत का पक्ष हिंदी में रखा जो हमें गौरव प्रदान करता है।मनोज रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुए ऐतिहासिक निर्णयों का उल्लेख करते हुए कहा कि धारा 370 की समाप्ति, किसान सम्मान निधि, तीन तलाक कानून, स्वच्छ भारत अभियान, राम मंदिर निर्माण और सर्जिकल स्ट्राइक जैसे कदम भारत को सशक्त और आत्मनिर्भर बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार अटल के सपनों को साकार करने में लगी है।कार्यक्रम में प्रभारी अरविंद यादव ने अटल बिहारी वाजपेई को स्मरण किया और वीर बाल दिवस के अवसर पर देश के लिए बलिदान देने वाले वीर सपूतों को नमन किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं को भारतीय जनसंघ से लेकर भाजपा तक की वैचारिक यात्रा से अवगत कराते हुए बताया कि 21 अक्टूबर 1951 को जनसंघ और 6 अप्रैल 1980 को भारतीय जनता पार्टी की स्थापना हुई, जिसने राष्ट्रवादी राजनीति को नई दिशा दी। भाजपा नेता सूरज पांडे ने कहा कि नायब सैनी सरकार में घर बैठे रजिस्ट्री जैसी सुविधाएं शुरू हुई हैं और खेलों के क्षेत्र में हरियाणा की मात्र 2 प्रतिशत आबादी देश के मेडल तालिका में बड़ा योगदान दे रही है।जिला प्रभारी अरविंद यादव ने कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर अनर्गल व तथ्यहीन आरोप लगाकर कांग्रेस नेताओं का राजनीतिक स्तर लगातार गिरता जा रहा है।
कार्यक्रम के जिला संयोजक डॉ. हरेंद्र पाल राणा ने संगठनात्मक गतिविधियों की जानकारी दी ।कार्यक्रम में मंचासीन जिला प्रभारी अरविंद यादव, पूर्व मंत्री एवं प्रदेश सह-संयोजक पूर्व मंत्री जगदीश नायर, पूर्व विधायक दीपक मंगला,हथीन विधानसभा प्रत्याशी मनोज रावत, चैयरमैन प्रतिनिधि सुमित, वाइस चेयरमैन राकेश गर्ग,जय सिंह चौहान,महामंत्री दिनेश कौशिक, मंडल अध्यक्ष सौरभ सिंगला, भाजपा नेत्री रानी रावत,मंडकोला की सरपंच सविता डागर सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।