“ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन” का मुख्य लक्ष्य नशा तस्करी, अवैध शराब, जुआ व असामाजिक गतिविधियों में शामिल तत्वों को जड़ से समाप्त करना है-वरुण सिंगला, एसपी पलवल।

38 स्थान पर कांबिंग,2 हिंसक अपराधी,एक नशा तस्कर सहित 8 आरोपी गिरफ्तार, 2 देशी कट्टा व एक कारतूस,11बोतल अवैध शराब तथा जुआ अधिनियम में लगाई 3610/- रुपए की नकदी बरामद।
40 जरूरतमंद/ विपत्ति ग्रस्त व्यक्तियों को कंबल वितरित कर एवं 8 लोगों को खाना खिलाकर की सहायता,सभी ने खुले मन से पलवल पुलिस की तारीफ की ।


पलवल.10 दिसंबर।
भगत सिंह तेवतिया.
डीएसपी मुख्यालय पलवल अनिल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री ओ. पी. सिंह, पुलिस महानिदेशक हरियाणा के कुशल मार्गदर्शन में चलांए गए “ऑपरेशन ट्रैकडाउन” की बङी सफलता के बाद अब दिनांक 1.12.2025 से 31.12.2025 तक “ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन” चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक पलवल श्री वरुण सिंगला , आईपीएस के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में पलवल पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष ऑपरेशन “हॉटस्पॉट डोमिनेशन” के तहत अवैध गतिविधियों पर लगातार शिकंजा कसते हुए 9 दिसंबर को बड़े पैमाने पर कार्रवाई की गई है।
अभियान के दौरान पलवल पुलिस द्वारा की गई मुख्य कार्रवाई—
👉38 स्थान पर कांबिंग
👉जघन्य/हिंसक मामलों में 2 अपराधी गिरफ्तार-दहेज हत्या के संबंध में मुंडकटी थाना में दर्ज मुकदमा नंबर 122/25 में एवीटी हथीन प्रभारी P/SI दीपक गुलिया टीम ने गांव औरंगाबाद निवासी सुमित आरोपी को किया गिरफ्तार वहीं हथियार के बल पर मारपीट तथा धमकी मामले में मुंडकटी थाना में ही दर्ज मुकदमा नंबर 329/2025 में आरोपी औरंगाबाद निवासी वेद प्रकाश उर्फ बेदू भी गिरफ्तार किया गया।
दो जुआरी/सट्टोरी ₹3610/- नकदी सहित गिरफ्तार
11 बोतल अवैध शराब बरामद,एक तस्कर गिरफ्तार।
एंटी नारकोटिक्स सेल प्रभारी निरीक्षक विश्व गौरव की टीम ने अवैध हथियार एक पिस्तौल सहित खजूरका गांव निवासी हुकुमचंद को दबोचा। एक अन्य मामले में एक देशी कट्टा व कारतूस सहित आरोपी किया काबू।
क्राइम ब्रांच होडल प्रभारी निरीक्षक जगविंदर सिंह की टीम ने नशा तस्करी के संबंध में होडल थाना में दर्ज वर्ष 2024 के मामले 424/2024 में फरार चल रहे भरतपुर राजस्थान निवासी आरोपी मानसिंह को धरा।
अपराधियों पर नकेल के साथ-साथ मानवीय पहल अंतर्गत 40 जरूरतमंद/ विपत्ति ग्रस्त व्यक्तियों को कंबल वितरित कर व आठ जरूरतमंद लोगों को खाना खिलाकर की सहायता।
पलवल पुलिस द्वारा ऐसे निरंतर अभियानों के माध्यम से नशा, जुआ, अवैध हथियार तथा शराब माफिया के खिलाफ जीरो टोलरेंस नीति अपनाते हुए कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक पलवल श्री वरुण सिंगला आईपीएस ने कहा कि “पुलिस का मुख्य उद्देश्य समाज में ऐसा शांति व सुरक्षा का वातावरण बनाए रखना है, जहाँ आमजन भयमुक्त रहकर अपने जीवन, व्यवसाय व परिवार के साथ सुरक्षित महसूस करें।” उन्होंने बताया कि ऑपरेशन “हॉटस्पॉट डोमिनेशन” का मुख्य लक्ष्य नशा तस्करी, अवैध शराब, जुआ व असामाजिक गतिविधियों में शामिल तत्वों को जड़ से समाप्त करना है।
पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया कि “पलवल पुलिस की टीमें लगातार ऐसे अड्डों, संदिग्ध स्थानों, सूनसान जगहों, खाली प्लॉटों व खंडहरों में अचानक छापेमारी कर व्यापक कॉम्बिंग अभियान चला रही हैं।”
पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि “समाज की सुरक्षा तभी संभव है जब पुलिस और जनता मिलकर अपनी जिम्मेदारी निभाएं” किसी भी संदिग्ध गतिविधि, नशा व्यापार, अवैध शराब या जुआ संबंधी सूचना तुरंत डायल 112 अथवा पुलिस कन्ट्रोल रुम पलवल के सम्पर्क नंबर 01275-298065 व मानस राष्ट्रीय हेल्प लाइन नम्बर 1933 पर दें। सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।*