
पलवल.11 अक्टूबर।
सुनील कुमार जांगड़ा.
पुलिस प्रवक्ता संजय कादियान द्वारा कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार एसपी श्री वरुण सिंगला, आईपीएस कुशल नेतृत्व एवं निर्देशन में जिला पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस रही है। अपराधियों पर अंकुश मुहिम के अंतर्गत गांव करीमपुर में विवाहिता की हत्या मामले में हसनपुर थाना पुलिस ने मुख्य आरोपी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
हसनपुर थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार के अनुसार बीती 28 सितम्बर को मृतका के पिता लक्खी निवासी कोटवन थाना कोसीकलां, जिला मथुरा (उत्तरप्रदेश) ने बताया कि उसकी दो बेटियों की शादी वर्ष 2019 में करीमपुर गांव में सुभाष के पुत्रों के साथ हुई थी। बड़ी बेटी पिंकी की शादी जसवीर से जबकि छोटी बेटी प्रीति की शादी रोहित उर्फ भोला से हिंदू रीति-रिवाज से संपन्न कराई गई थी। शादी में उन्होंने हैसियत अनुसार दान-दहेज भी दिया था, लेकिन इसके बावजूद ससुराल पक्ष के लोग दोनों बहनों को लगातार और अधिक दहेज लाने के लिए प्रताड़ित करते रहे। 27 सितम्बर को प्रीति के ससुराल वालों ने उसकी तेजधार हथियार से हत्या कर दी है।
हसनपुर थाना प्रभारी ने बताया कि मृतका के पिता लक्खी ने ससुराल पक्ष के पति रोहित उर्फ भोला, सास, मामा और ननद पर हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी बेटी की बड़ी बेरहमी से हत्या की गई है। जिस पर सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया तथा मामले में सहायक उप निरीक्षक अनिल कुमार की विवेचना टीम ने मुख्य आरोपी रोहित उर्फ भोला, उपरोक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को वारदात में प्रयुक्त हथियार बरामद करने हेतु दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है जिससे गहनता से पूछताछ जारी है। वारदात में शामिल किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।