अभी अक्टूबर 15 अक्टूबर चलेगा लोक
कल्याण मेला -निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा

फरीदाबाद, 8 अक्टूबर।
सुनील कुमार जांगड़ा.
नगर निगम फरीदाबाद के आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार द्वारा संचालित पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत चलाया जा रहा विशेष अभियान 15 अक्टूबर 2025 तक चलेगा अभी तक इस मेले के माध्यम से लगभग 3 हजार लाभार्थियों ने स्वामित्व योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य योजनाओं के लिए आवेदन किया है।
निगम आयुक्त ने बताया कि इस विशेष अभियान का उद्देश्य शहर के सभी रेहड़ी-पटरी वालों, छोटे दुकानदारों एवं फुटपाथ विक्रेताओं को सरकार की योजनाओं का अधिकतम लाभ और प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत उन्हें आवास उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि अब तक निगम क्षेत्र में अनेक लाभार्थियों को योजना से जोड़ा जा चुका है और यह अभियान जारी रहेगा ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति योजना से वंचित न रह जाए।
मेले में हर रोज लगभग 150 लाभार्थी और जानकारी लेने वाले लोग पहुंच रहे हैं जिनका मौके पर ही विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है।
निगम आयुक्त श्री धीरेन्द्र खड़गटा ने नागरिकों से अपील की कि वे अपने नजदीकी निगम मुख्यालय फरीदाबाद पहुंचकर इस मेले में पीएम स्वनिधि योजना के तहत मिलने वाले ऋण एवं अन्य सुविधाओं की जानकारी प्राप्त करें और आवेदन कर लाभ उठाएँ।
निगम आयुक्त ने बताया कि यह योजना छोटे व्यापारियों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है, जिससे वे अपने व्यवसाय को आगे बढ़ा सकें और आर्थिक रूप से सशक्त बन सकें।
–