विकास एवं पंचायत मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार ने की अध्यक्षता
चंडीगढ़, 1 अक्टूबर।
सुनील कुमार जांगड़ा.
हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार की अध्यक्षता में आज चंडीगढ़ स्थित हरियाणा पंचायत भवन में विकास एवं पंचायत विभाग द्वारा एक दिवसीय ‘प्रशासनिक समस्याएँ निवारण शिविर’ का आयोजन किया गया। इस शिविर की सबसे बड़ी विशेषता यह रही कि विभाग के मंत्री, आयुक्त-सचिव और महानिदेशक ने एक ही मंच पर बैठकर कर्मचारियों से जुड़ी फाइलों का निपटान किया।
इस अवसर पर श्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि इस प्रकार की पहल राज्य में पहली बार की गई है। इसके माध्यम से न केवल लंबे समय से लंबित फाइलों का निस्तारण संभव हुआ, बल्कि अधिकारियों-कर्मचारियों को यह विश्वास भी मिला है कि उनकी समस्याओं का समाधान विभाग द्वारा त्वरित और पारदर्शी ढंग से किया जा रहा है। यह कदम विभाग में पारदर्शिता, उत्तरदायित्व और कार्यकुशलता को बढ़ावा देगा। इसके साथ ही विभागीय कार्यों की गति भी तेज होगी, जिससे ग्रामीण विकास एवं पंचायत से जुड़े कार्यों में आमजन को सीधा लाभ कम समय में मिलेगा।
श्री पंवार ने कहा कि विभागीय कर्मचारियों की समस्याओं का समयबद्ध समाधान प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। इस तरह के ‘संपर्क शिविर’ भविष्य में भी नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे, ताकि कर्मचारियों और अधिकारियों को अपने अधिकारों और सुविधाओं से संबंधित किसी भी प्रशासनिक कठिनाई से शीघ्र निवारण मिल सके।
इस अभिनव पहल में मुख्य रूप से 17 जिला विकास एवं पंचायत अधिकारियों (डीडीपीओ) को उनके Assured Career Progression (ACP) से संबंधित लंबित मामलों का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया गया,और पांच अधिकारियों को मौके पर ही सर्टिफिकेट भी सौंपे गए।
इस मौके पर श्री पंवार ने अधिकारियों को निर्देश भी दिए कि भविष्य में भी कर्मचारी-हित से जुड़े मामलों को प्राथमिकता पर लेकर शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाए।
इस अवसर पर विकास एवं पंचायत विभाग के आयुक्त एवं सचिव श्री साकेत कुमार, विकास एवं पंचायत विभाग के महानिदेशक श्री डी. के. बेहरा सहित विभाग के सभा वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
……..
मुख्यमंत्री ने 3 अक्तूबर के कार्यक्रमों की तैयारियों का मौके पर जाकर किया निरीक्षण
नायब सिंह सैनी ने प्रशासन के अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा एवं प्रदेश के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी भी रहे मौजूद
चंडीगढ़, 1 अक्तूबर – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने 3 अक्तूबर को रोहतक में आयोजित होने वाले केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह के दोनों कार्यक्रमों की तैयारियों की कार्यक्रम स्थलों पर पहुंचकर समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। केंद्रीय मंत्री श्री अमित शाह 3 अक्तूबर को रोहतक आईएमटी में साबर डेयरी के नए संयंत्र का उद्घाटन करेंगे तथा महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय में खादी ग्रामोद्योग आयोग के स्वदेशी से स्वावलंबन के तहत खादी कारीगर महोत्सव में कारीगरों को टूल किट वितरित करेंगे।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ.अरविंद शर्मा, मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, मुख्यमंत्री के ओएसडी विरेंद्र बडख़ालसा, भाजपा के जिला अध्यक्ष रणबीर ढाका, महापौर राम अवतार वाल्मीकि व जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थलों का दौरा कर मौके पर तैयारियों का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि दोनों कार्यक्रमों की सभी तैयारियां समय पर पूर्ण करवाई जाए तथा कार्यक्रमों के दौरान सुरक्षा के भी पुख्ता प्रबंध किए जाए। इस अवसर पर साबर डेयरी के प्रबंध निदेशक सुभाष चंद्र पटेल तथा जिला प्रशासन के उच्चाधिकारी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ने 3 अक्तूबर के कार्यक्रमों की बैठक में करी समीक्षा
इससे पूर्व मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने रोहतक के सर्किट हाउस में 3 अक्तूबर के कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी ली तथा जिला प्रशासन के अधिकारियों से तैयारियों बारे भी विचार-विमर्श किया। उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दोनों कार्यक्रमों की प्रोटोकॉल के अनुसार तैयारियां करवाएं। उन्होंने दोनों कार्यक्रम स्थलों पर किए जा रहे विभिन्न प्रबंधों की भी समीक्षा की।