
फरीदाबाद.30 सितम्बर।
सुनील कुमार जांगड़ा.
राजकीय आईटीआई. (महिला), फरीदाबाद में एक भव्य एवं भावपूर्ण सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्थान की प्राचार्या संतोष कुमारी को उनके 39 वर्षों की सफल एवं अनुकरणीय सेवाओं के उपरांत सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई दी गई।
कार्यक्रम की विशेषताएँ-कार्यक्रम में शिक्षा एवं उद्योग जगत की कई विशिष्ट हस्तियाँ मौजूद रहीं, जिनमें आई एम सी चेयरमैन सुखदेव सिंह.डी एस टी एमओयू कंपनी के प्रतिनिधि, नीरा धवन, फ्लेक्सी एम ओ यू कंपनी के प्रतिनिधि, पूर्व उपनिदेशक एच एल भूटानी. डी एल एफ एसोसिएशन जे. पी. मल्होत्रा तथा मोटिवेशन स्पीकर डॉ. एम. पी. सिंह शामिल रहे। सभी अतिथियों ने अपने उद्बोधन में कहा कि संतोष कुमारी ने अपने कार्यकाल में संस्थान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने में अभूतपूर्व योगदान दिया।
उन्होंने छात्राओं को केवल शिक्षा ही नहीं बल्कि जीवन कौशल, आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता की भी सीख दी। उनके नेतृत्व में संस्थान ने उद्योगों के साथ साझेदारी, कौशल विकास कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं में उल्लेखनीय उपलब्धियाँ अर्जित कीं।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और सम्मान
समारोह के दौरान छात्राओं एवं स्टाफ द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी को भावुक कर दिया। गीत, नृत्य और कविता पाठ जैसी प्रस्तुतियों ने वातावरण को आत्मीयता और गरिमा से भर दिया।
संस्थान की ओर से कार्यकारी प्रधानाचार्य नरेश कुमार ने प्राचार्या महोदय को शाल एवं पुष्पगुच्छ भेट कर सम्मानित किया गया और अतिथियों का भी स्वागत किया l
प्राचार्या महोदया को शॉल, एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। सहकर्मियों एवं छात्राओं ने उनके मार्गदर्शन और सहयोग को याद करते हुए कहा कि वे सभी के लिए सदैव प्रेरणा स्रोत बनी रहेंगी।
प्राचार्या का संदेश
कार्यक्रम के समापन पर संतोष कुमारी ने भावनात्मक शब्दों में सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा –
“मेरे लिए यह 39 वर्षों की सेवा यात्रा केवल नौकरी नहीं बल्कि जीवन का एक प्रेरणादायी और संतोषजनक अध्याय रहा है। इस संस्थान और इसकी छात्राओं की प्रगति ही हमेशा मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि रही है। भविष्य में मैं इस संस्था की निरंतर उन्नति और सफलता की कामना करती हूँ।”
संस्थान की ओर से संदेश
संस्थान के स्टाफ और छात्राओं ने कहा कि वे प्राचार्या महोदया के मार्गदर्शन को सदैव याद रखेंगे और उनके बताए रास्ते पर आगे बढ़ते रहेंगे। साथ ही संस्था ने यह संकल्प लिया कि आने वाले समय में नई तकनीकी सुविधाओं का विस्तार, उद्योग जगत के साथ और अधिक सहयोग, तथा छात्राओं के लिए रोजगारपरक प्रशिक्षण कार्यक्रमों को और मज़बूती से आगे बढ़ाया जाएगा।
इस भावुक विदाई समारोह ने सभी के मन में अमिट छाप छोड़ी और संतोष कुमारी की सेवाओं को सदैव यादगार बना दिया।