
फरीदाबाद.27 सितम्बर।
सुनील कुमार जांगड़ा.
राजकीय आईटीआई,पाली के प्राांगण में सेवा पखवाडे के अंतर्गत नोडल अधिकारी भगत सिंह.प्रेमचंद इंचार्ज आईटीआई की अध्यक्षता में सफाई अभियान, छात्रों के करियर काउंसलिंग कराई गई।
इस कायगक्रम के दौरान विजय धीमान अतिरिक्त निदेशक ने आई टी आई का विधिवत रूप से निरीक्षण किया व सेवा पखवाडा के तहत चले रहे विभिन्न कार्यक्रमों का जायजा लिया व उनकी विजिट के दौरान संस्थान में साफ सफाई का दुरुस्त पाई गई और आईटीआई परिसर में व्यवस्थाओं का निरीक्षण दौरान प्रशंसा की। इस अवसर पर आईटीआई संस्थान के स्टाफगण भी मुख्य रूप से शामिल थे।