*पराली जलाकर वातावरण प्रदूषण करने वालों के विरुद्ध होगी कानूनी कार्यवाही,शिकंजा कसेगी पलवल पुलिस-वरूण सिंगला,पुलिस अधीक्षक पलवल

पलवल.27 सितंबर।
सुनील कुमार जांगड़ा.
पुलिस अधीक्षक वरूण सिंगला ने बताया कि पराली जलाने की घटनाओं से वातावरण प्रदूषित हो रहा है। इस पर माननीय उच्चतम न्यायालय एवं हरियाणा सरकार तथा माननीय पुलिस महानिदेशक हरियाणा ने कड़ा संज्ञान लिया है। इन घटनाओं के कारण जहाँ वातावरण में ऑक्सीजन की कमी होती है वहीं सांस लेने में भी कठिनाइयां होती है। पुलिस अधीक्षक ने पराली जलाने से कई तरह के नुकसान पर प्रकाश डालते हुए डाला जिनमें निम्न नुकसान हो सकते हैं:
पर्यावरण प्रदूषण*: पराली जलाने से वातावरण में धुआं और जहरीली गैसें जैसे कार्बन डाइऑक्साइड, मीथेन और नाइट्रोजन ऑक्साइड फैलती हैं, जिससे वायु प्रदूषण बढ़ता है।
स्वास्थ्य समस्याएं*: पराली जलाने से निकलने वाला धुआं सांस की दिक्कतें और अन्य स्वास्थ्य समस्याएं पैदा कर सकता है।
– *मिट्टी की उर्वरा शक्ति में कमी*: पराली जलाने से मिट्टी में मौजूद कीट, बैक्टीरिया और सूक्ष्म जीव नष्ट हो जाते हैं, जिससे मिट्टी की उर्वरा शक्ति घट जाती है।
– *आगजनी की घटनाएं*: पराली जलाने से आगजनी की बड़ी घटनाएं हो सकती हैं, जिससे किसानों को भी नुकसान हो सकता है।
पुलिस अधीक्षक ने आमजन को जागरुक करते हुए कहा कि आज पराली जलाने के दुष्प्रभाव के बारे में खुद जागरूक होना अत्यंत आवश्यक हो गया है। अतः आज राष्ट्र निर्माण में अहम पराली ना जलाने बारे खुद भी जागरूक हों तथा औरों को भी करें।
वहीं एसपी महोदय ने कड़े शब्दों में कहा कि जो भी कोई पराली जलाकर वायु प्रदूषण का काम करेगा उसके खिलाफ पुलिस विभाग कड़ी कार्रवाई करेगा। वहीं, थानों में तैनात एसएचओ को अपने अधिकार क्षेत्र में निजी तौर पर गश्त कर पराली जलाने की घटनाओं को तुरंत रोकने के लिए जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए गए है।