
कुरुक्षेत्र, 22 सितंबर।
वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक.
हरियाणा के पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हर वर्ग के लिए जनकल्याणकारी योजनाओं को अमलीजामा पहनाने का काम किया है। इन योजनाओं को जन-जन पहुंचाने के लिए हर कार्यकर्ता को मजबूत करने का काम किया है। इसी तरह तुषार सैनी को मीडिया कोर्डिनेटर बनाकर एक सराहनीय कार्य किया है।
पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा सोमवार को नए लघु सचिवालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इससे पहले हरियाणा के पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने मंत्रोच्चारण के बीच नारियल फोडकर विधिवत रूप से नए लघु सचिवालय के तृतीय तल पर मीडिया कोर्डिनेटर तुषार सैनी के कार्यालय का उद्घाटन किया और मीडिया कोर्डिनेटर तुषार सैनी को कुर्सी पर बिठाकर बधाई और शुभकामना दी।
पूर्व राज्यमंत्री ने कहा कि मीडिया कोर्डिनेटर तुषार सैनी सरकार की योजनाओं को मीडिया के माध्यम से आमजन तक पहुंचाने का काम करेंगे। इसके साथ ही मीडिया और सरकार के बीच संबंधों को और मजबूत करेंगे। इस दौरान षडदर्शन साधुसमाज के संगठन सचिव वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक ने तुषार सेनी को महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग उज्जैन की प्रतिमा भेंट कर बधाई शुभकामनाएं दी, भाजपा नेता जयभगवान शर्मा डीडी, कुरुक्षेत्र 48 कोस निगरानी कमेटी के चेयरमैन मदन मोहन छाबड़ा, सैनी समाज के प्रधान गुरनाम सैनी, सरपंच एसोसिएशन के प्रधान जितेंद्र खैरा सहित सभी पत्रकार एवं छायाकार ने मीडिया कोर्डिनेटर तुषार सैनी को नए कार्यालय की बधाई और शुभकामनाएं दी।