फ़रीदाबाद.26 जनवरी।
सुनील कुमार.जांगड़ा.
सेक्टर 15ए में स्थित विद्या मंदिर स्कूल के ऑडिटोरियम में मानव सेवा समिति ने अपने 25 वर्ष पूर्ण करने पर रजत जयंती महोत्सव बड़ी धूम-धाम से मनाया जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष विपुल गोयल कों बतौर मुख्यातिथि आमंत्रित किया गया था परन्तु किसी कारणवश नहीं पहुँच पाने के कारण युवा भाजपा अमन गोयल ने उक्त कार्यक्रम में शिरकत कर ध्वजारोहण किया और दीपक प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
इस मौके पर पहुँचे युवा नेता अमन गोयल ने कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों कों 75 वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें देते हुए कहा की मानव सेवा समिति ने जो अपने सुनहरे 25 वर्षो का सफल सफर पुरा किया है वो समाजहित में दिया गया अतुल्य योगदान है जिसके लिए संस्था के सभी पदाधिकारियों कों बधाई भी दी।
युवा भाजपा नेता अमन गोयल ने उक्त कार्यक्रम में अपने चाचा प्रदेश उपाध्यक्ष विपुल गोयल के ना पहुँच पाने के कारण सभी से क्षमा भी मांगी। अमन गोयल ने लोगों कों सम्बोधित करते हुए कहा की मानव सेवा समिति पिछले 25 वर्षो से स्वयं नारायण रूप में समाज के हर वर्ग की सेवा करती आ रही है और एक दीपक की तरह अपने चारो और प्रकाश फैलाने का काम कर रही है जिससे लाखों लोगों कों फायदा पहुँच रहा है और अन्य संस्थाओ के लिए भी समाज में एक प्रेरणास्रोत है।
अमन गोयल युवा भाजपा नेता ने कहा की मानव सेवा समिति के सहयोग से जो बच्चे नीट और जेईई मेंस की कोचिंग नही ले पाते थे आज उन जरूरतमंद होनहार बच्चों के सपने पुरे करने का काम समिति बखूबी कर रही है और नीट व जेईई मेंस की कोचिंग निशुल्क करवाकर सैकड़ो बच्चों का भविष्य बनाने का काम कर रही है।
युवा भाजपा नेता अमन गोयल ने इस अवसर पर कहा की नेक कार्यों में सहयोग के लिए सभी को समाज में आगे आना चाहिए क्योंकि मानव सेवा समिति एक मिशन है और समाज सेवा का माध्यम है। गोयल ने कहा की मानव परिवार उनका अपना परिवार है और इसलिये विपुल गोयल का पूरा सहयोग और समर्थन सदैव समिति के साथ है और आगे भी रहेगा।
इस मौके पर समिति के चेयरमैन कैलाश शर्मा, अरुण बजाज, अमर बंसल, बलबीर सिंह, विद्या मंदिर स्कूल के प्रधानाचार्य आनंद गुप्ता, संदीप अग्रवाल सहायक, उषा किरण शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, राजेंदर गोयन्का, संजीव शर्मा व अन्य सदस्यगण और सैकड़ो लोग मौजूद थे।