Menu Sidebar Widget Area

This is an example widget to show how the Menu Sidebar Widget Area looks by default. You can add custom widgets from the widgets in the admin.

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने की ‘मुख्यमंत्री विश्वकर्मा सम्मान योजना’ की शुरुआत

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत हरियाणा के प्रशिक्षण प्राप्त कारीगरों को मिलेगा 5 हजार रुपये का टॉप-अप प्रोत्साहन

श्रम शक्ति के बल पर भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर – मुख्यमंत्री

*मुख्यमंत्री ने नागरिकों से ‘वोकल फॉर लोकल’ को जीवन का हिस्सा बनाने का किया आह्वान

चंडीगढ़, 17 सितम्बर।
सुनील कुमार जांगड़ा.

भगवान श्री विश्वकर्मा जयंती के पावन अवसर और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर हरियाणा में कारीगरों और शिल्पकारों को बड़ी सौगात मिली। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने मुख्यमंत्री विश्वकर्मा सम्मान योजना की शुरुआत की। इस योजना के अंतर्गत हरियाणा के उन कारीगरों को 5 हजार रुपये का टॉप अप प्रोत्साहन दिया जाएगा, जो प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में कौशल प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं।

मुख्यमंत्री बुधवार को रोहतक में श्री विश्वकर्मा जयंती एवं श्रमिक दिवस समारोह पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। समारोह में पूर्व मंत्री श्री मनीष ग्रोवर सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि यह शुभ संयोग है कि आज दिव्य शिल्पी भगवान श्री विश्वकर्मा जी की जयंती है। 21वीं शताब्दी के नए भारत के शिल्पी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन भी है। उन्होंने हरियाणा की पौने 3 करोड़ जनता की ओर से भगवान विश्वकर्मा को नमन किया प्रधानमंत्री को जन्म दिन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने विश्वकर्मा शिक्षा समिति, रोहतक को 31 लाख रुपये देने की घोषणा की। साथ ही, उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा समाज द्वारा आवेदन करने पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के नियमानुसार प्लॉट आवंटित किया जाएगा। इसके अलावा, मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत प्रदेश में 4200 बेटियों की शादी के लिए 22 करोड़ रुपये की राशि 30 सितंबर तक जारी कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के तहत जल्द पंजीकरण शुरू होगा और जल्द ही बहनों को 2100 रुपये प्रति माह का लाभ दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने दिव्य शिल्पी, भगवान विश्वकर्मा जी को नमन करते हुए कहा कि यह दिन उन सभी मेहनती, ईमानदार और कर्मठ श्रमिकों के प्रति सम्मान प्रकट करने का है, जो अपनी मेहनत से देश के विकास की गाथा लिख रहे हैं। उन्होंने कहा कि भगवान श्री विश्वकर्मा जी ने कर्म कौशल के माध्यम से मेहनत करने की प्रेरणा दी थी। उन्हीं की प्रेरणा से प्राचीन काल से लेकर आज तक उनके लाखों साधनों के श्रम और कौशल की बदौलत हमारा विकास हुआ है।

हरियाणा में अब तक पीएम विश्वकर्मा योजना में 41,366 आवेदक पंजीकृत, 30,655 कारीगरों ने पूरा किया कौशल प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज चुनौतियां भी हैं, औज़ार महंगे हैं, डिजाइन बदलते हैं, बाजार तक पहुंचना मुश्किल है और क्रेडिट की ज़रूरत रहती है। इन्हीं तथ्यों को समझते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने ‘प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना’ चलाई है। इस योजना में कारीगरों को कौशल प्रशिक्षण दिया जाता है, प्रशिक्षण के दौरान 500 रुपये प्रतिदिन स्टाइफंड दिया जाता है और टूल किट भी दी जाती है। कारोबार के लिए मामूली ब्याज दर पर ऋण भी दिया जाता है। यही नहीं, उत्पादों के सत्यापन, ब्रांडिंग, प्रचार के लिए मदद की जाती है। ई-कॉमर्स तथा जैम पोर्टल पर भी पहुंच दी जाती है ताकि कारीगर अपने उत्पाद देश-विदेश में कहीं भी बेच सकें।

उन्होंने कहा कि इस योजना को हरियाणा में लागू कर रहे हैं। प्रदेश में 41,366 आवेदक पंजीकृत हुए हैं। इनमें से 30,655 कारीगरों का कौशल प्रशिक्षण पूरा हो चुका है और लगभग 12 हजार कारीगरों को टूल किट भी दी जा चुकी है। इसके अलावा, 6 हजार कारीगरों को 56 करोड़ रुपये के ऋण दिये जा चुके हैं। प्रदेश सरकार ने जिला पलवल के दुधोला में श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय की स्थापना की है। यह विश्वविद्यालय पूरे देश के लिए कौशल शिक्षा का एक अनुपम मॉडल बनकर उभरा है।

श्रम शक्ति के बल पर भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर

श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि आज देश तेजी से आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में भारत विश्व की चौथी सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था बनने के बाद अब तीसरी सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था बनने की ओर अपने कदम बढ़ा चुका है। देश की यह तरक्की श्रम-शक्ति के बल पर ही हुई है। प्रधानमंत्री ने वर्ष 2047 तक ‘विकसित भारत’ का लक्ष्य रखा है। इस लक्ष्य को हासिल करने में भी श्रम शक्ति की अहम भूमिका रहेगी।

उन्होंने कहा कि भवन निर्माण और उद्योगों में कार्यरत पंजीकृत श्रमिकों के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के लाभ डी.बी.टी. के माध्यम से दिए जा रहे हैं। भवन निर्माण और उद्योगों में कार्यरत श्रमिकों के फेफड़े सिलिकोसिस की विकट बीमारी से प्रभावित होते हैं, उनके लिए पुनर्वास नीति लागू की गई है। इस नीति के तहत अब तक लगभग 38 करोड़ रुपये की राशि प्रदान की गई है। ‘मुख्यमंत्री श्रम पुरस्कार योजना’ के तहत श्रेष्ठ श्रमिकों को पुरस्कार दिये जाते हैं। श्रमिक परिवारों को ‘कन्यादान स्कीम’ के तहत बेटियों की शादी के लिए हर शादी में 1 लाख 1 हजार रुपये का कन्यादान दिया जाता है। इसी प्रकार, बेटे व स्वयं की शादी पर भी 21 हजार रुपये की शगुन राशि दी जाती है।

उन्होंने कहा कि असंगठित क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों के कल्याण के लिए ‘हरियाणा असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा बोर्ड’ गठित किया गया है। विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत हरियाणा भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मगार कल्याण बोर्ड द्वारा पिछले 11 वर्षों में निर्माण श्रमिकों के कल्याण के लिए 3,866 करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं। हरियाणा श्रम कल्याण बोर्ड द्वारा भी 11 वर्षों में श्रमिकों के कल्याण के लिए लगभग 778 करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं।

मुख्यमंत्री ने आह्वान किया कि हम संकल्प लें कि कारीगरों का सम्मान करेंगे। उन्हें सशक्त करेंगे और उन्हें समृद्ध करेंगे। ‘वोकल फॉर लोकल’ को जीवन का व्यवहार बनाएंगे।

प्रदर्शनी का किया अवलोकन

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भगवान श्री विश्वकर्मा जयंती समारोह स्थल पर सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की ओर से लगाई गई प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जीवन वृतांत को केंद्रित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। प्रदर्शनी में श्री नरेन्द्र मोदी की जनसेवा को समर्पित योजनाओं के साथ ही प्रदर्शनी के माध्यम से उनकी कुशल कार्यशैली को प्रदर्शित किया गया। विभाग के महानिदेशक श्री के. मकरंद पांडुरंग ने प्रदर्शनी के बारे में विस्तार से जानकारी सांझा की।

शिल्पकारों का हुआ सम्मान*

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने टेराकोटा श्रेणी में फरीदाबाद निवासी महेंद्र कुमार को प्रथम पुरस्कार के रूप में 3 लाख रुपये, लकड़ी व बांस शिल्प श्रेणी में कुरुक्षेत्र निवासी दीपक को 3 लाख रुपये, धातु में रेवाड़ी के शिव कुमार को 3 लाख रुपये, हथकरघा में पानीपत के खेमराज को 3 लाख रुपये, वहीं चित्रकला क्षेत्र में रेवाड़ी के सुरेंद्र कुमार को द्वितीय पुरस्कार के रूप में 51 हजार रुपये व टेराकोटा में फरीदाबाद के केदार को 51 हजार रुपये के सम्मान से नवाजा।

युवा शक्ति के लिए प्रेरणादायक हैं ऐसे आयोजन – कृष्ण लाल पंवार

विकास एवं पंचायत एवं विकास मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार ने भगवान श्री विश्वकर्मा को नमन करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन युवा शक्ति के लिए प्रेरणादायक हैं। उन्होंने कहा की हरियाणा सरकार की ओर से संत महापुरुष सम्मान एवं विचार प्रसार योजना के तहत इस तरह के आयोजन हमें जीवन में महान विभूतियों की कार्यशैली से अवगत कराती है। उन्होंने बताया कि आज प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में समान विकास कार्य हो रहे हैं। सेवा व सुशासन की दिशा में सरकार सराहनीय कदम बढ़ा रही है। शहरी क्षेत्र के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में हो रहे अभूतपूर्व विकास विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में अहम हैं।

विश्वकर्मा समाज आत्मनिर्भर भारत की रीढ़ – डॉ. अरविंद शर्मा

इस मौके पर सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने संदेश में स्पष्ट रूप से जोर दिया कि देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हमें देशी उत्पादों का उपयोग बढ़ाना होगा। चाहे कपड़ा हो, ऑटोमोबाइल हो या अन्य वस्तुएँ, “वोकल फॉर लोकल” का संकल्प भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में निर्णायक साबित होगा। उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा समाज देश की रीढ़ है और इस समाज की भूमिका आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में विशेष होगी।

डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने 17 सितम्बर 2023 “पीएम विश्वकर्मा योजना” की शुरुआत की थी। इस योजना का उद्देश्य 18 पारंपरिक व्यवसायों जैसे बढ़ई, लोहार, कुम्हार, मोची आदि शिल्पकारों को वित्तीय सहायता, आधुनिक उपकरण, प्रशिक्षण और बाज़ार तक पहुँच उपलब्ध कराना है, ताकि वे आत्मनिर्भर और सशक्त बन सकें। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार केंद्र सरकार की सभी योजनाओं को धरातल तक पहुँचाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रही है।

युवाओं को पारदर्शी ढंग से प्रदान हो रहा रोजगार – रणबीर गंगवा

जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने कहा कि प्रदेश सरकार सभी संत महापुरुषों की जयंती मना रही है, यह हम सबके लिए गौरव की बात है और संत महापुरुषों का सम्मान है। उन्होंने कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का 75 वां जन्म दिवस है। आज से आगामी 2 अक्टूबर तक अनेक जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों ने नौकरियों के मामले में भेदभाव किया मगर जब से प्रदेश में भाजपा नेतृत्व वाली सरकार बनी है, युवाओं को पारदर्शिता से नौकरी मिल रही हैं। उन्होंने भगवान श्री विश्वकर्मा को नमन करते उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया।

भगवान विश्वकर्मा जी के आदर्शों पर चलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को नई ऊंचाइयों तक ले जा रहे – ओपी धनखड़

पूर्व मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय सचिव श्री ओ पी धनखड़ ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा जी ने सृष्टि और विकास का जो आधार स्थापित किया था, आज उसी दिशा में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी देश को नई ऊंचाइयों तक ले जा रहे हैं। जैसे भगवान विश्वकर्मा ने दुनिया को आकार दिया, वैसे ही श्री नरेंद्र मोदी भारत के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं। हरियाणा में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी भी उनके विज़न को राज्य में आगे बढ़ा रहे हैं। आज भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है और बहुत जल्द तीसरे स्थान पर पहुँचेगा। यह उपलब्धि देश के मेहनतकश कारीगरों और विश्वकर्मा समाज की देन है, जो अपने श्रम और कौशल से देश को नई दिशा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत बड़ी ताकतों से टक्कर लेने की क्षमता रखता है और इसमें सबसे बड़ा योगदान विश्वकर्मा समाज का ही होगा।

*मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा में भाईचारे की परंपरा पुनः जीवंत- रामचंद्र जांगड़ा

राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने कहा कि हरियाणा सदियों से भाईचारे, आपसी सहयोग और सामाजिक सौहार्द का प्रतीक रहा है। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में आज वही परंपरा पुनः जीवंत हो रही है। उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा समाज और अन्य सभी बिरादरियों ने हमेशा राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। लोहार, दर्जी, कुम्हार, सैनी समाज और अन्य सभी समाजों ने अपनी-अपनी भूमिकाओं से हरियाणा को समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाया है। उन्होंने कहा कि 36 बिरादरी का आपसी भाईचारा हरियाणा की असली पहचान है और मुख्यमंत्री इसे और मजबूत करने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।

By HUWeb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *