लखनऊ/फरीदाबाद.13 सितंबर।
सुनील कुमार जांगड़ा.
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष महेंद्र नाथ सिंह के आवाहन पर ग्रामीण अंचल के पत्रकारों की समस्याओं को लेकर आगामी 16 सितंबर मंगलवार को उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों में मुख्यमंत्री क़ो संबोधित सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपेगा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन।
यह जानकारी ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री (संगठन) डॉ नरेश पाल सिंह ने देते हुए बताया कि प्रदेश कार्यकारिणी के द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार प्रदेश के समस्त जनपदों की इकाइयों के जिला अध्यक्षों से आवाहन किया है कि जिला पदाधिकारी एवं तहसील पदाधिकारि यों सहित सभी पत्रकार बंधु आगामी 16 सितंबर को सुबह 11:00 बजे अपने-अपने जिला मुख्यालयों पर पहुंचकर मुख्यमंत्री को संबोधित सात सूत्रीय ज्ञापन जिला अधिकारी को सौंपेंगे। प्रदेश महामंत्री( संगठन) ने बताया कि यह ज्ञापन ग्रामीण अंचल के पत्रकारों के हित को ध्यान में रखते हुए दिया जा रहा है जिसमें निम्नलिखित मांगे हैं।
1 राज्य मुख्यालय लखनऊ में शासन की ओर से अन्य संगठनों की तरह,कार्यालय हेतु भवन आवंटित किया जाए
2 मान्यता प्राप्त पत्रकारों की तरह आयुष्मान भारतयोजना के अनुसार लाभ मिले।
3 ग्रामीण अंचल के पत्रकारों को शासन स्तर से बीमा योजना में शामिल किया जाए।
4- ग्रामीण अंचल में लंबे समय से पत्रकारिता कर रहे 60 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके पत्रकारों को बुजुर्ग ग्रामीण पत्रकारपेंशन का लाभ दिया जाए।
5- ग्रामीण अंचल पत्रकारों पर प्राथमिक दर्ज होने से पूर्व जिला पुलिस के किसी राजपत्रित अधिकारी से जांच कराई जाए।
6- जिला स्तरीय स्थाई पत्रकार समिति की भांति तहसील स्तर पर भी पत्रकारों के साथ प्रशासनिक अधिकारियोंकी बैठक नियमित की जाए।
7 प्राकृतिक आपदा या दुर्घटना में मृत पत्रकार के परिजनों को किसान बीमा योजना की तरह लाभ दिया जाए।ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध वसूली करने वाले फर्जी पत्रकारों की जांच कर उन पर कार्यवाही की जाए।