

फरीदाबाद.26 अगस्त।
सुनील कुमार जांगड़ा.
फरीदाबाद एस्टेट एजेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव सरदार गुरमीत सिंह देओल ने बताया कि एसोसिएशन की मासिक बैठक होटल डिलाइट ग्रांड में संस्था के प्रधान आकाश गुप्ता की अध्यक्षता में की गई। बैठक में हमारी संस्था से जुड़े हुए लोग जिनका चयन जिला ग्रीवेंस कमेटी में हुआ है उन सभी को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था और संस्था की पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी के सदस्यों द्वारा सामूहिक रूप से फूलों का गुलदस्ता एवं संस्था की डायरी, पैन और नोटबुक देकर प्रदीप दयामा, राहुल यादव, सुशील कुमार,अजय देव आचार्य, एवं रवि दत शर्मा आदि का स्वागत किया गया। इसके बाद बैठक की कार्यवाही को आगे बढ़ाते हुए निम्नलिखित निर्णय लिए गए।
1.वार्षिक आम बैठक का आयोजन 13 सितंबर दिन शनिवार सामुदायिक भवन सेक्टर 15 में होना सुनिश्चित कर दिया गया है।
2.संस्था की पुरानी सदस्यता गृहण किए हुए उन सभी सदस्यों को जो पिछली चुनाव में मतदान करने से वंचित रह गए थे इस बार उनकी पुरानी बकाया वार्षिक सदस्यता शुल्क राशि को जमा करवाने के लिए उन्हें प्रेरित करके जमा करवाने के बाद मतदान करने का अधिकार दिलवाने के लिए रजिस्ट्रार फ़र्म सोसाइटी में सभी नामों को अपडेट करवाया जाएगा।
3. संस्था में जो नए सदस्य जुड़े हैं। उनके नाम भी रजिस्ट्रार के पास अपडेट करवाये जाएगें।
4. संस्था की नई डायरेक्टरी बनाने के लिए भी सभी ने स्वीकृति प्रदान की। इसके लिए पांच सदस्यों की कमेटी का गठन किया गया।
5. नये सदस्यों के लिए भी सुमिरा इंफ्राटेक से संपर्क करके उनके सदस्यता प्रमाण पत्र बनवाने के लिए निर्णय सर्वसम्मति से पास हुआ।
6. अनिल अरोड़ा क्रिएटिव एस्टेट एजेंसी को अधिकृत किया गया कि वह एमसीएफ , हाउसिंग बोर्ड, डीटीपी और जो अन्य विभाग हैं वहां पर जो भी चार मंजिला भवन के नक्शे की समस्या है या इन विभागों से अन्य जो जुड़ी हुई समस्याएं हैं उसके लिए संस्था के पदाधिकारी अथवा कार्यकारिणी के सदस्यों को लेकर स्वतंत्र प्रभार से उन विभागों में जाकर संस्था की ओर से प्रतिनिधित्व कर सकते हैं।
7. ऋतुराज भारद्वाज को एचएसवीपी की डबल अलॉटमेंट से संबंधित समस्या व ई-नीलामी के विषय में स्वतंत्र प्रभार देकर अधिकृत किया गया कि, वह भी इस विषय पर अपने तीन समविचारक सदस्यों की कमेटी बनाकर उस कमेटी में लिए गए निर्णय के अनुसार आगे की कार्यवाही या कोर्ट केस फाइल कर सकते हैं।
उपरोक्त बैठक के दौरान पूरे समय संस्था की गतिविधियाँ वह समस्याओं पर चर्चा के दौरान वहां मौजूद सभी ग्रीमेंस कमेटी के सदस्यों द्वारा अपनी ओर से स्वेच्छा से यह घोषणा की गई। यह संस्था की जो भी समस्याएं हैं यही संस्था उन्हें कोई जिम्मेवारी देगी। तो जिला ग्रीमेंस कमेटी की बैठक में उन्हें हमारी संस्था की ओर से दी है। मंच पर चर्चा के लिए अवश्य रखेंगे।समाधान करवाने में हर संभव सहयोग भी देंगे। उपस्थित सदस्यों ने उनकी इस घोषणा पर खुशी जाहिर करते हुए मेजें थप-थपा कर उनका धन्यवाद और आभार प्रकट किया।