Menu Sidebar Widget Area

This is an example widget to show how the Menu Sidebar Widget Area looks by default. You can add custom widgets from the widgets in the admin.

परेड़ मे फरीदाबाद महिला पुलिस की टुकड़ी प्रथम,रेड क्रॉस की टुकडी द्वितीय तथा एनसीसी आईटीआई तृतीय स्थान पर रही

झांकियों में पुलिस की नई न्यायिक व्यवस्था ने अर्जित किया तीसरा स्थान

आमजन को सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने वाली 10 वर्षीय रिदम धवन को भी किया सम्मानित

परेड़ व झांकियों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहने वाले टुकड़ियों को भेंट की गई ट्रॉफी

फरीदाबाद: 26 जनवरी।
सुनील कुमार जांगड़ा.

75वें गणतंत्र दिवस जिला स्तरीय समारोह मे शुक्रवार को परेड में प्रथम स्थान पर हरियाणा महिला पुलिस की टुकड़ी प्लाटुन कमाण्डर निशा चौहान के नेतृत्व की टुकड़ी रही। द्वितीय स्थान पर रेड क्रॉस ब्रिगेड प्लाटून कमांडर श्री हर्ष की टुकड़ी रही और तृतीय स्थान पर एनसीसी आईटीआई प्लाटून कमांडर देवेंद्र की टीम रही। एसीपी मोनिका को परेड कमांडर के तौर पर सम्मानित किया गया।
गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया। फरीदाबाद में ध्वजारोहण करने वाले मुख्य अतिथि मूलचंद शर्मा द्वारा 18 पुलिसकर्मियों तथा आमजन को सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने वाली 10 वर्षीय रिदम धवन को सराहनीय कार्य करने के लिए सम्मानित किया है।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर तीनों जॉनो में सम्मानित किए गए पुलिसकर्मियों का विवरण निम्न प्रकार है:-
एनआईटी जोन से निरीक्षक राजेश कुमार को हत्या के मुकदमे में संवेदनात्मक मामला होने के कारण कानून एवं व्यवस्था ड्यूटी में अहम भूमिका निभाने के लिए सम्मानित किया गया।
सेंट्रल जोन से निरीक्षक रणवीर सिंह, उप निरीक्षक राजेश कुमार, मुख्य सिपाही मनोज कुमार व पिंकी तथा सिपाही मोहित को अपहरण लूट, नाबालिक बच्चियों की तलाश कर उन्हें सकुशल परिजनों के हवाले करने जैसे मामलों में कामयाबी हासिल करने के लिए सम्मानित किया गया।

बल्लबगढ़ जॉन से महिला निरीक्षक गीता, पीएसआई दीपक, सहायक उपनिरीक्षक नीलम तथा मुख्य सिपाही सुभाष को सम्मानित किया गया जिसमें महिला थाना बल्लबगढ़ प्रबंधक इंस्पेक्टर गीता द्वारा वर्ष 2023 में थाने की अपराध डायरी को 28 से 14 प्रतिशत तक काम करने और महिला सुरक्षा व नशा मुक्ति हरियाणा के संबंध में जागरूकता अभियान आयोजित करके आमजन को जागरूक करने का सराहनीय कार्य किया गया। वहीं उपनिरीक्षक दीपक द्वारा 30 वर्षीय लड़की की हत्या के मामले में आरोपियों का पता लगाकर कड़ी मशकत करते हुए उनकी धरपकड़ करने में कामयाबी हासिल की गई। महिला सहायक उप निरीक्षक नीलम द्वारा दुष्कर्म के मुकदमे में तकनीक की सहायता के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार करके उक्त अभियोग को सफल बनाया तथा सामाजिक कार्यों में भाग लेकर आमजन को जागरूक करने में अहम भूमिका निभाई वहीं मुख्य सिपाही सुभाष द्वारा सिटी बल्लभगढ़ के 24 मुकदमों में 25 उद्घोषित अपराधियों को गिरफ्तार करने का सराहनीय कार्य किया गया।

ट्रैफिक पुलिस से उपनिरीक्षक रतन सिंह, द्वारका प्रसाद, रिदम धवन (10 वर्षीय लड़की) को यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलने आमजन के बीच जागरूकता अभियान चलाकर उन्हें सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए सम्मानित किया गया वहीं उपनिरीक्षक द्वारका प्रसाद द्वारा अपनी टीम के साथ बड़खल चौक पर एक गाड़ी से 37 पेटी अवैध शराब पकड़कर पुलिस चौकी सेक्टर 19 के हवाले करने का सराहनीय कार्य किया।
क्राइम ब्रांच से उप निरीक्षक कप्तान सिंह व तरुण कुमार, सहायक उप निरीक्षक सुरेश कुमार, मुख्य सिपाही दिनेश कुमार, सिपाही अजय तथा संदीप को सम्मानित किया गया जिसमें उप निरीक्षक कप्तान सिंह द्वारा पांच मुकदमों में 8 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। उप निरीक्षक तरुण कुमार द्वारा हत्या के प्रयास, अवैध हथियार, लड़ाई झगड़ा इत्यादि जघन्य अपराधों के पांच मामलों में ईमानदारी व लगन से कार्य करते हुए उक्त मुकदमों में 5000 तथा ₹2000 के इनामी 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर श्री राकेश कुमार आर्य, डीसी विक्रम सिंह के साथ जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों सहित स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों के परिजन व गणमान्य नागरिक तथा सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे। गणतंत्र दिवस समापन समारोह पर डीसी विक्रम सिंह द्वारा मुख्य अतिथि माननीय परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

https://haryanaudaynews.com/faridabad/405/

By HUWeb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *