Menu Sidebar Widget Area

This is an example widget to show how the Menu Sidebar Widget Area looks by default. You can add custom widgets from the widgets in the admin.

खेल राज्य मंत्री ने स्क्वाड्रन लीडर सिद्धांत सिंह को वीर चक्र से सम्मानित होने पर दी शुभकामनाएं

प्रदेश के खिलाड़ी विश्व पटल पर चमका रहे हरियाणा का नाम

जिला पलवल के होनहार खिलाड़ी कपिल बैंसला को भी एशियन शूटिंग चौंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर किया प्रोत्साहित

चण्डीगढ़, 20 अगस्त।
सुनील कुमार जांगड़ा.

हरियाणा के खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने जिला पलवल के गांव फिरोजपुर के वीर सपूत भारतीय वायुसेना के निर्भीक फाइटर पायलट स्क्वाड्रन लीडर सिद्धांत सिंह को देश के तीसरे सर्वाेच्च युद्धकालीन सम्मान वीर चक्र से सम्मानित करने पर शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि देश एवं पूरे हरियाणा को सिद्धांत सिंह जैसे वीर सपूतों की वीरता पर गर्व है। सिद्धांत सिंह का यह साहस, समर्पण और शौर्य प्रदेश के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। वहीं खेल मंत्री ने जिला पलवल के होनहार खिलाड़ी कपिल बैंसला द्वारा कजाकिस्तान में चल रही 16वीं एशियन शूटिंग चौंपियनशिप में देश का नाम रोशन करते हुए स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी।
मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि स्क्वाड्रन लीडर सिद्धांत सिंह को दिया गया यह सम्मान केवल एक सैनिक की वीरता की पहचान नहीं, बल्कि उस नए भारत की तस्वीर है जो प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मजबूत और निर्णायक नेतृत्व में आतंकवाद को उसी की भाषा में जवाब देता है। उल्लेखनीय है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सिद्धांत सिंह ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए पाकिस्तान के भीतर आतंकियों के ठिकानों पर सटीक और सफल हवाई हमले किए। इस साहसिक कार्रवाई से आतंकवाद की कमर टूटी और पूरी दुनिया ने भारत की ताकत, शौर्य और पराक्रम को देखा।
खेल राज्य मंत्री ने जिला पलवल के होनहार खिलाड़ी कपिल बैंसला द्वारा कजाकिस्तान में चल रही 16वीं एशियन शूटिंग चौंपियनशिप में भारत का नाम रोशन करते हुए पहला स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उल्लेखनीय है कि कपिल ने 10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष जूनियर फाइनल में शीर्ष स्थान हासिल कर यह उपलब्धि हासिल की है। उनका यह स्वर्ण पदक जीतना न केवल हरियाणा बल्कि पूरे भारत देश के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कपिल बैंसला के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा बनाई गई नई खेल नीति व आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर की बदौलत प्रदेश के खिलाड़ी हरियाणा का नाम विश्व पटल पर चमका रहे हैं। आज हरियाणा खेल क्षेत्र में अपनी एक अनूठी पहचान बना चुका है।

………

अरावली में प्रस्तावित जंगल सफारी से हरियाणा बनेगा ईको-टूरिज्म का नया केंद्र: राव नरबीर सिंह

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से शुभारंभ की योजना, पर्यावरण संरक्षण व रोजगार सृजन की दिशा में बड़ा कदम

चंडीगढ़, 20 अगस्त– हरियाणा के पर्यावरण, वन एवं वन्य जीव मंत्री श्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि अरावली क्षेत्र में प्रस्तावित जंगल सफारी परियोजना प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की विशेष पहल है। इसकी डिजाइनिंग और विस्तृत योजना रिपोर्ट आगामी दो महीनों में तैयार कर ग्लोबल निविदा प्रक्रिया पूरी की जाएगी, ताकि परियोजना पर जल्द काम शुरू हो सके। इस पहल का उद्देश्य न केवल ईको-टूरिज्म को बढ़ावा देना है, बल्कि जैव विविधता संरक्षण और स्थानीय लोगों के लिए रोजगार सृजन भी है।

मंत्री श्री राव नरबीर सिंह आज चंडीगढ़ में वन विभाग के अधिकारियों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में लाइफ साइंस एजुकेशन ट्रस्ट ने परियोजना पर प्रेजेंटेशन दिया। बैठक में विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री आनंद मोहन शरण, प्रधान मुख्य वन संरक्षक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

अरावली ग्रीन वॉल: चार राज्यों में फैला पर्यावरणीय प्रयास

श्री राव नरबीर सिंह ने बताया कि अरावली भारत की सबसे प्राचीन पर्वत शृंखला है, जो हरियाणा, राजस्थान, गुजरात और दिल्ली सहित चार राज्यों में फैली हुई है और 1.15 मिलियन हेक्टेयर क्षेत्र को कवर करती है। केंद्र सरकार ने हरियाणा को अरावली ग्रीन वॉल प्रोजेक्ट और जंगल सफारी का दायित्व सौंपा है, जो पर्यावरणीय दृष्टिकोण से एक मील का पत्थर साबित होगा।

नागपुर और जामनगर जैसी परियोजनाओं से ली जा रही प्रेरणा

मंत्री ने कहा कि यह परियोजना पहले पर्यटन विभाग के अधीन थी, परंतु अब मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार इसकी जिम्मेदारी वन विभाग को सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि वे स्वयं नागपुर की गोरेवाड़ा सफारी और गुजरात की वनतारा परियोजना का दौरा कर चुके हैं। हरियाणा सरकार का लक्ष्य है कि इस मेगाप्रोजेक्ट का शुभारंभ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों से कराया जाए।

गुरुग्राम और नूंह में 10 हजार एकड़ क्षेत्र में प्रस्तावित

बैठक में जानकारी दी गई कि अरावली सफारी परियोजना गुरुग्राम और नूंह जिलों में फैले लगभग 10 हजार एकड़ क्षेत्र में प्रस्तावित है। पहले चरण में लगभग ढाई हजार एकड़ में इसे शुरू करने की योजना है। परियोजना को केंद्रीय जू प्राधिकरण और पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के नियमों के अनुसार विकसित किया जाएगा।

बड़े निवेश और पीपीपी मॉडल पर संभावनाएं

मंत्री ने कहा कि यह परियोजना बड़े निवेश की योजना है और इसके संचालन के लिए पीपीपी मॉडल पर संभावनाएं तलाशनी होंगी। जिस प्रकार गुजरात की वनतारा और केवड़िया जू परियोजना ने समझौता ज्ञापन (MoU) किए हैं, उसी तरह हरियाणा में भी समझौता ज्ञापन की प्रक्रिया शीघ्र पूरी की जाएगी। उन्होंने बताया कि नाइट सफारी के लिए भी अब गाइडलाइन्स जारी की जा चुकी हैं।

पर्यावरणीय लाभों के साथ मिलेगा रोजगार

अरावली ग्रीन वॉल परियोजना के माध्यम से स्वदेशी प्रजातियों का वनरोपण, मृदा स्वास्थ्य सुधार, भूजल पुनर्भरण और जैव विविधता संरक्षण सुनिश्चित किया जाएगा। इससे प्रदेश के पर्यावरण को मजबूती मिलेगी और स्थानीय युवाओं को ‘वन मित्र’ योजना की तरह हरित रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।

प्रधानमंत्री के विजन से प्रेरणा

राव नरबीर सिंह ने कहा कि यह परियोजना प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विजन से प्रेरित है। उन्होंने आह्वान किया कि प्रदेशवासी वन्य जीवों की सुरक्षा और संरक्षण के प्रति संकल्प लें, जैसा कि प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में भी उल्लेख किया था।

By HUWeb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *