
तावडू.15 अगस्त।
गौरीश.
कामधेनु आरोग्य संस्थान के प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संस्थान के संस्थापक डॉ. एस.पी.गुप्ता, अध्यक्षा श्रीमती शशि गुप्ता,प्रियंक गुप्ता द्वारा समस्त कामधेनु स्टाफ तथा अतिथिगणों की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया गया ।
इस अवसर पर संस्थापक डॉ. एस.पी.गुप्ता ने कहा कि यह आज़ादी हमें बहुत से बलिदानों के बाद मिली है जिसे हमें हमेशा संभाल के रखना है । हमारा भारत अखंड है जिसकी अखंडता को सदा बनाए रखें तथा आपस में प्रेम एवं सौहार्द से रहें।