चाइनीज मांझा पाये जाने पर दर्ज कराई एफआईआर

फरीदाबाद.05 जुलाई।
मंजू कटारिया.
04 अगस्त को मुख्यमंत्री उडन दस्ता फरीदाबाद को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की बल्लबगढ शहर के पंजाबी मोहल्ला में भाटिया नर्सिंग होम के नजदीक प्रतिबंधित चाईनीज मांझा बेचा जा रहा है जबकि चाईनीज मांझा सरकार द्वारा बेचने पर रोक लगाई हुई है। क्योकि चाईनीज मांझा से आये दिन दुर्घटनाए होती रहती है। इस संबध मे संबंधित विभाग के साथ कार्यवाही की जाए तो कई दुकानो पर चाईनीज मांझा मिल सकता है।
इस संबंध मे मुख्यमंत्री उड़न दस्ता (ह)फरीदाबाद द्वारा स्थानीय पुलिस के साथ पंजाबी मोहल्ला में भाटिया नर्सिंग होम के नजदीक पतंग बेचने वाली दुकानो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मनोज, नितिन व समीर अरोरा की दुकानों पर पतंग उडाने के लिए चाइनीज मांझा बेचा जाना पाया गया जबकि सरकार के आदेशानुसार यह बेचना प्रतिबंधित है निरीक्षण पर समीर की दुकान में 8 चाईनीज मांझा के हुँचके, नितिन की दुकान में 7 छोटे बड़े चाईनीज मांझा के हुचके तथा मनोज की दुकान मे 5 चाईनीज मांझा के हुचके इस प्रकार उपरोक्त तीनो दुकानों में कुल 18 छोटे बड़े चाईनीज मांझा के हुचके मिले है, तथा उपायुक्त महोदय के आदेश धारा 163 बी.एन.एस की अवहेलना करनी पाई गई है। जिस संबंध मे स्थानीय पुलिस द्वारा तीनो आरोपियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करते हुए अभियोग अंकित किया गया है।