Menu Sidebar Widget Area

This is an example widget to show how the Menu Sidebar Widget Area looks by default. You can add custom widgets from the widgets in the admin.

-एडीसी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित – लाइसेंस कॉलोनियों में आधारभूत ढांचे की खामियों पर की गई समीक्षा

फरीदाबाद, 24 जून।
बिजेंद्र फौजदार.

अतिरिक्त उपायुक्त (एडीसी) सतबीर सिंह की अध्यक्षता में आज सेक्टर 12 स्थित लघु सचिवालय के सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का उद्देश्य फरीदाबाद के सेक्टर 75 से 89 में बीपीटीपी द्वारा विकसित की जा रही लाइसेंस कॉलोनियों में बाहरी एवं आंतरिक आधारभूत संरचना की खामियों की समीक्षा करना तथा सेक्टर 66 से 91 में बुनियादी सुविधाओं की कमी को लेकर प्राप्त शिकायतों का समाधान सुनिश्चित करना था।

बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे कॉलोनियों में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण करें और जिन क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाएं जैसे सड़क, जल निकासी, बिजली व पेयजल आदि उपलब्ध नहीं हैं, वहां प्राथमिकता के आधार पर कार्य शुरू कराएं।

एडीसी सतबीर सिंह ने कहा कि सरकार का लक्ष्य प्रत्येक नागरिक को बेहतर नागरिक सुविधाएं प्रदान करना है, और इस दिशा में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने कॉलोनाइज़र द्वारा निर्धारित शर्तों के अनुरूप विकास कार्य सुनिश्चित कराने पर भी जोर दिया।
बैठक में संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

……..x

स्वास्थ्य विभाग द्वारा फरीदाबाद जिला में चलाया जा रहा बच्चों व गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष टीकाकरण अभियान:- डीसी

पहले दिन 882 बच्चों व 175 गर्भवती महिलाओं का हुआ टीकाकरण

फरीदाबाद, 24 जून।

उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा 30 जून तक जिले में विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। विशेष टीकाकरण अभियान के तहत पहले दिन जिले भर में 114 सत्रों का आयोजन किया गया, जिनमें कुल 882 बच्चों और 175 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया गया।

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने पहले दिन 967 बच्चों और 189 गर्भवती महिलाओं को कवर करने का लक्ष्य निर्धारित किया था। जिसमें विभाग की टीमों ने सराहनीय प्रयास करते हुए 882 बच्चों और 175 गर्भवती महिलाओं को सफलतापूर्वक टीकाकरण किया। यू-विन पोर्टल पर पंजीकरण कराकर लाभार्थी टीकाकरण प्रमाणपत्र भी डाउनलोड कर सकते हैं।

उप-सिविल सर्जन (वैक्सीनेशन) डॉ. रचना मिश्रा ने बताया कि यह अभियान उन बच्चों और गर्भवती महिलाओं को ध्यान में रखकर चलाया जा रहा है जो नियमित टीकाकरण से छूट गए हैं। उन्होंने बताया कि जन्म से 5 वर्ष तक की आयु के बच्चों को 12 जानलेवा बीमारियों से सुरक्षा देने वाली 11 प्रकार की वैक्सीन लगाई जाती हैं। इस विशेष अभियान का लक्ष्य जिले में कुल 3288 बच्चों और 496 गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण सेवाएं प्रदान करना है। जिसमें 0-1 वर्ष के 1413, 1-2 वर्ष के 936, और 2-5 वर्ष के 939 बच्चों को कवर किया जाना है।

नोडल अधिकारी(टीकाकरण) डॉ. संगीता शर्मा ने बताया कि इस अभियान में हाई रिस्क क्षेत्रों जैसे कि ईंट भट्ठे, फैक्ट्रियां, स्लम क्षेत्र व झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले बच्चों व गर्भवती महिलाओं को विशेष प्राथमिकता दी जा रही है, क्योंकि इन क्षेत्रों में बीमारियों का खतरा अधिक रहता है। अभियान के पहले दिन 0 से 11 माह के 133 बच्चों का पहली बार टीकाकरण और 9 से 23 माह के 96 बच्चों का संपूर्ण टीकाकरण किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि जिले का कोई भी पात्र बच्चा या गर्भवती महिला टीकाकरण से वंचित न रहे।

xxxxxx.xxxxxxxxxxxxxxxx

सड़क हादसों को न्यूनतम करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता

– ट्रैफिक सिग्नल्स और स्ट्रीट लाइटों की स्थिति की हो नियमित निगरानी

– सीटीएम अंकित कुमार ने की जिला सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक

फरीदाबाद, 24 जून।
बिजेंद्र फौजदार.

शहर में सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से जिला सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता सीटीएम अंकित कुमार ने की। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे सड़क सुरक्षा को लेकर समन्वित प्रयास करें और जहां आवश्यक हो, वहां त्वरित रूप से सुधारात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करें।

सीटीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि अधिकारी जिस भी स्थान पर कार्य कर रहे हैं, उसकी जियो-टैग फ़ोटो अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें, ताकि कार्यों की निगरानी में पारदर्शिता बनी रहे।

सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए संबंधित विभाग उठाएं ठोस कदम

सीटीएम अंकित कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है कि फरीदाबाद शहर में सड़क दुर्घटनाएं न्यूनतम हों और नागरिकों की कीमती जानों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। इसके लिए सभी संबंधित विभागों को ठोस और प्रभावी कदम उठाने होंगे।

उन्होंने ट्रैफिक पुलिस को विशेष रूप से निर्देशित किया कि यातायात व्यवस्था को अधिक सुचारू बनाया जाए और आवश्यकता अनुसार चेतावनी संकेतक, बैरिकेडिंग, गति नियंत्रण उपाय एवं जन-जागरूकता अभियानों को प्रभावी ढंग से लागू किया जाए।

सीटीएम ने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल एक विभाग की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि यह एक समन्वित प्रयास है, जिसमें हर विभाग को सक्रिय भूमिका निभानी होगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु ब्लैक स्पॉट्स की पहचान कर वहां सुधारात्मक कार्य शीघ्रता से किए जाएं।

मानसून से पहले सड़कों की मरम्मत और जलभराव से निपटने के निर्देश

सीटीएम अंकित कुमार ने निर्देश दिए कि मानसून से पूर्व जिले की सभी सड़कों की मरम्मत का कार्य प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूरा किया जाए। जलभराव वाले स्थानों की पहचान कर वहां उपयुक्त निकासी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि बारिश के दौरान यातायात प्रभावित न हो।

साथ ही, उन्होंने हाईवे एवं मुख्य मार्गों पर अवैध कटों को बंद करने के निर्देश दिए। यातायात पुलिस को स्पष्ट आदेश दिए गए कि प्रमुख चौराहों और मोड़ों के आसपास किसी भी प्रकार की रेहड़ी, वाहन या अस्थाई अतिक्रमण को अनुमति न दी जाए, जिससे यातायात बाधित होता है।

ट्रैफिक सिग्नल, स्ट्रीट लाइट और साइन बोर्ड की स्थिति पर विशेष ध्यान

सीटीएम ने कहा कि सड़क सुरक्षा की दृष्टि से ट्रैफिक सिग्नल्स की कार्यशीलता, स्ट्रीट लाइटों की स्थिति और संकेतक बोर्डों की निगरानी नियमित रूप से की जाए। उन्होंने पुलिस प्रशासन को निर्देशित किया कि विशेष रूप से तीव्र मोड़ों पर स्पीड लिमिट और चेतावनी संबंधी साइन बोर्ड तथा रिफ्लेक्टर अवश्य लगाए जाएं।

यदि किसी सड़क के बीच में कोई खंभा या अन्य बाधा मौजूद है, तो संबंधित विभाग उसे तत्काल हटाकर साइड में स्थानांतरित करे, ताकि यातायात में व्यवधान न हो और आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। नगर निगम एवं लोक निर्माण विभाग को सभी सड़कों का निरीक्षण कर गड्ढों और क्षतिग्रस्त हिस्सों की मरम्मत युद्ध स्तर पर पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।

इस अवसर पर आरटीए सचिव मुनीश सहगल ने सड़क सुरक्षा को लेकर की गई कार्यवाहियों की समीक्षा रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने अवगत कराया कि दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु रॉन्ग साइड वाहन चलाने वालों के विरुद्ध चालान कर जुर्माना लगाया जा रहा है।

बैठक में एसडीएम बड़खल त्रिलोक चंद, एसपी ट्रैफिक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण एवं सड़क सुरक्षा से जुड़े अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

फोटो कैप्शन : सड़क सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते सीटीएम अंकित साथ में आरटीए सचिव मुनीश सहगल।

By HUWeb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *