5 पेटी देशी शराब बरामद
फ़रीदाबाद: 26 जनवरी। हरियाणा उदय (विजेंद्र फौजदार)
डीसीपी क्राइम हेमेन्द्र कुमार मीणा के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच बॉर्डर प्रभारी जितेंद्र कुमार की टीम ने शराब तस्करी के मुक़दमे में 2 आरोपियों को गिरफ़्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ़्तार किए गए आरोपियों में सोनू तथा रूपेश का नाम शामिल है जो दोनों सारण एरिया के रहने वाले हैं. क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को मोटरसाइकिल पर शराब तस्करी करते क़ाबू कर लिया। दोनों आरोपियों के क़ब्ज़े से 250 पव्वे देशी शराब मस्ताना के बरामद किएगए।आरोपियों से जब इसके बारे में पूछताछ की गई तो वह आनाकानी करने लगे जिसके पश्चात आरोपियों को सारण थाने लाकर उनके ख़िलाफ़ अवैध शराब अधिनियम की धाराओं के तहत मुक़दमा दर्ज करके मामले में पूछताछ की गई जिसमें सामने आया कि आरोपी मजदूरी का काम करते हैं जो पैसों के लालच में आकर शराब तस्करी कर रहे थे। जिन्हें पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।