फरीदाबाद:21 जून।
बिजेंद्र फौजदार.
बता दें कि 25 अप्रैल को रोशन नगर फरीदाबाद में रहने वाले अरूण सिंह ने पुलिस चौकी नवीन नगर में एक शिकायत दी, जिसमें बताया कि उसकी पत्नी तन्नु राजपूत, 24 अप्रैल को घर से बिना बताए कहीं पर चली गई है, जिस पर थाना पल्ला में संबंधित धारा के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।
राजेश कुमार, एसीपी सराय ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना पल्ला की टीम को ससुराल पक्ष पर महिला की हत्या कर जमीन में दबाने बारे संदेह हुआ, जिस पर 20 जून को ड्यूटी मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में मकान के सामने बने गड्ढा की खुदाई कराई गई, जहां से तन्नु की नाश बरामद हुई। जिस पर मामले में हत्या, सबूत को नष्ट करने की धाराएं जोड़ी गई।
उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि थाना पाल्ला की टीम ने कार्यवाही करते हुए मृतका के ससुर भूप सिंह (54) वासी रोशन नगर फरीदाबाद को गिरफ्तार कर लिया है।
प्रारंभिक जांच पर सामने आया कि जून 2023 में अरूण सिंह व तन्नु की शादी हुई थी। शादी के बाद से ही घर में अनबन चलती रहती थी। 21/22 अप्रैल की रात को आरोपी के घर पर उसकी बेटी व उसकी पुत्रवधू तन्नू थी। पत्नी एक शादी के कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश गई हुई थी तथा बेटा अरूण सिंह रात को ड्यूटी पर गया हुआ था। उसकी बेटी खाना खाकर ग्राउंड फ्लोर पर अपने कमरे में सो गई थी तथा तन्नु भी प्रथम तल पर सोने के लिए चली गई थी। उसी रात आरोपी तन्नु के कमरे में गया, जहां पर उसने चुन्नी से पुत्रवधू तन्नू का गला दबाकर हत्या कर दी और शव को मकान से सामने पहले से बने गड्ढे (सोखता) में डालकर, शव को मिट्टी से दबा दिया ताकि किसी को दिखाई ना दे और फिर सुबह राजमिस्त्री को बुलाकर उस गड्ढे को पक्का करवा दिया।
उन्होंने आगे बताया कि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है, अनुसंधान के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके अनुरूप कार्रवाई की जायेगी, आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर आगामी पूछताछ के लिए 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
…..
नाम पता नामालूम 2 व्यक्तियों की जीआरपी को विभिन्न स्थानों पर मिली लाश
बल्लबगढ़.21 जून।
बिजेंद्रपुत्रवधू की हत्या कर शव को गड्ढे में दबाया,थाना पल्ला टीम ने ससुर को दबोचा
फरीदाबाद:21 जून।
बता दें कि 25 अप्रैल को रोशन नगर फरीदाबाद में रहने वाले अरूण सिंह ने पुलिस चौकी नवीन नगर में एक शिकायत दी, जिसमें बताया कि उसकी पत्नी तन्नु राजपूत, 24 अप्रैल को घर से बिना बताए कहीं पर चली गई है, जिस पर थाना पल्ला में संबंधित धारा के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।
राजेश कुमार, एसीपी सराय ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना पल्ला की टीम को ससुराल पक्ष पर महिला की हत्या कर जमीन में दबाने बारे संदेह हुआ, जिस पर 20 जून को ड्यूटी मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में मकान के सामने बने गड्ढा की खुदाई कराई गई, जहां से तन्नु की नाश बरामद हुई। जिस पर मामले में हत्या, सबूत को नष्ट करने की धाराएं जोड़ी गई।
उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि थाना पाल्ला की टीम ने कार्यवाही करते हुए मृतका के ससुर भूप सिंह (54) वासी रोशन नगर फरीदाबाद को गिरफ्तार कर लिया है।
प्रारंभिक जांच पर सामने आया कि जून 2023 में अरूण सिंह व तन्नु की शादी हुई थी। शादी के बाद से ही घर में अनबन चलती रहती थी। 21/22 अप्रैल की रात को आरोपी के घर पर उसकी बेटी व उसकी पुत्रवधू तन्नू थी। पत्नी एक शादी के कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश गई हुई थी तथा बेटा अरूण सिंह रात को ड्यूटी पर गया हुआ था। उसकी बेटी खाना खाकर ग्राउंड फ्लोर पर अपने कमरे में सो गई थी तथा तन्नु भी प्रथम तल पर सोने के लिए चली गई थी। उसी रात आरोपी तन्नु के कमरे में गया, जहां पर उसने चुन्नी से पुत्रवधू तन्नू का गला दबाकर हत्या कर दी और शव को मकान से सामने पहले से बने गड्ढे (सोखता) में डालकर, शव को मिट्टी से दबा दिया ताकि किसी को दिखाई ना दे और फिर सुबह राजमिस्त्री को बुलाकर उस गड्ढे को पक्का करवा दिया।
उन्होंने आगे बताया कि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है, अनुसंधान के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके अनुरूप कार्रवाई की जायेगी, आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर आगामी पूछताछ के लिए 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
…..
नाम पता नामालूम 2 व्यक्तियों की जीआरपी को विभिन्न स्थानों पर मिली लाश
बल्लबगढ़.21 जून।
बिजेंद्र फौजदार.
बल्लबगढ़ जीआरपी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक राजेंद्र सिंह ने बताया कि विभिन्न स्थानों पर शनिवार को दो लोगों की लाश मिली हैं जो एक लाश नाम पता नामालूम उम्र करीब 30–35 वर्ष किलो मीटर नंबर 1499/10–11 के मध्य रेलवे स्टेशन बल्लबगढ़ असावती पर पड़ी मिली ।
पारचात : टी शर्ट रंग काली व पीली पूरी बाजू की जिस पर अंग्रेजी में डी आई डी ए एस पेंट काली कच्छा बारंग नीला जिस पर अंग्रेजी में एमएकेआई लिखा है ।
हुलिया चेहरा खत्म गंदमी रंग सामान्य शरीर दाडी बड़ी हुई। कद करीब 5 फुट 5 इंच आयु करीब 30/35वर्ष । जिसकी कार्यवाही 194बी एन एस एस अमल में लाई गई। मामला रेलवे दुर्घटना का है।
इसके अलावा एक दूसरी लाश नाम पता नामालूम उम्र करीब 28–30 वर्ष किलो मीटर नंबर 1498/07–03 के मध्य रेलवे स्टेशन बल्लबगढ़ असावटी पर पड़ी मिली।
पारचात :टी शर्ट कटी फटी बारंग मेंहदीया व कैपरी नीली जिस पर अंग्रेजी में शीतल पावत्पूरित जूते काले मार्का नाइक पहन रखे थे।
हुलिया सिर चेहरा खत्म गंदमी रंग मजबूत शरीर बाएं हाथ की कलाई ॐ गुदा हुआ है। कद करीब 5 फुट 6/7 इंच आयु करीब 28/30वर्ष । जिसकी कार्यवाही 194 बी एन एस एस अमल में लाई गई। मामला रेलवे दुर्घटना का है।
इस मामले में अधिक जानकारी के लिए उप निरीक्षक जीआरपी बल्लबगढ़ मो नंबर 9468470164 पीपी जीआरपी पर संपर्क कर सकते हैं।.
बल्लबगढ़ जीआरपी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक राजेंद्र सिंह ने बताया कि विभिन्न स्थानों पर शनिवार को दो लोगों की लाश मिली हैं जो एक लाश नाम पता नामालूम उम्र करीब 30–35 वर्ष किलो मीटर नंबर 1499/10–11 के मध्य रेलवे स्टेशन बल्लबगढ़ असावती पर पड़ी मिली ।
पारचात : टी शर्ट रंग काली व पीली पूरी बाजू की जिस पर अंग्रेजी में डी आई डी ए एस पेंट काली कच्छा बारंग नीला जिस पर अंग्रेजी में एमएकेआई लिखा है ।
हुलिया चेहरा खत्म गंदमी रंग सामान्य शरीर दाडी बड़ी हुई। कद करीब 5 फुट 5 इंच आयु करीब 30/35वर्ष । जिसकी कार्यवाही 194बी एन एस एस अमल में लाई गई। मामला रेलवे दुर्घटना का है।
इसके अलावा एक दूसरी लाश नाम पता नामालूम उम्र करीब 28–30 वर्ष किलो मीटर नंबर 1498/07–03 के मध्य रेलवे स्टेशन बल्लबगढ़ असावटी पर पड़ी मिली।
पारचात :टी शर्ट कटी फटी बारंग मेंहदीया व कैपरी नीली जिस पर अंग्रेजी में शीतल पावत्पूरित जूते काले मार्का नाइक पहन रखे थे।
हुलिया सिर चेहरा खत्म गंदमी रंग मजबूत शरीर बाएं हाथ की कलाई ॐ गुदा हुआ है। कद करीब 5 फुट 6/7 इंच आयु करीब 28/30वर्ष । जिसकी कार्यवाही 194 बी एन एस एस अमल में लाई गई। मामला रेलवे दुर्घटना का है।
इस मामले में अधिक जानकारी के लिए उप निरीक्षक जीआरपी बल्लबगढ़ मो नंबर 9468470164 पीपी जीआरपी पर संपर्क कर सकते हैं।