

चंडीगढ़, 20 जून।
सुनील कुमार जांगड़ा.
हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय की अध्यक्षता में आज हरियाणा राजभवन में पश्चिम बंगाल स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर राज्यपाल ने पश्चिम बंगाल की समृद्ध सांस्कृतिक, बौद्धिक और आध्यात्मिक विरासत की सराहना करते हुए वहां के लोगों के योगदान को भारत की एकता और प्रगति में अमूल्य बताया। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव अतुल द्विवेदी भी मौजूद रहे।
राज्यपाल ने कहा कि पश्चिम बंगाल भारतीय पुनर्जागरण की भूमि रही है, जिसने देश को रवींद्रनाथ टैगोर, स्वामी विवेकानंद, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, रामकृष्ण परमहंस, सत्यजीत राय और श्री अरबिंदो जैसी महान विभूतियां दी हैं। इन विभूतियों ने भारतीय सभ्यता को दिशा दी और वैश्विक मंच पर देश की पहचान बनाई। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा आरंभ किए गए ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल देश की विविधता में एकता को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।
उन्होंने कहा कि हमें भारत की भाषाई, सांस्कृतिक और परंपरागत विविधताओं को गले लगाकर आपसी सद्भाव और भाईचारे को बढ़ावा देना चाहिए और विविधता में एकता के ताने-बाने को मजबूत करना चाहिए।
राज्यपाल ने बंगाली साहित्य, संगीत, सिनेमा और भोजन परंपरा की विशेष प्रशंसा करते हुए कहा कि इन क्षेत्रों में बंगाल का योगदान भारतीय संस्कृति की आत्मा को समृद्ध करता है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा और चंडीगढ़ के सामाजिक विकास में बंगाल से आए नागरिकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है और उनकी सांस्कृतिक पहचान को संरक्षित रखने में राज्य सरकार हर संभव सहयोग प्रदान करेगी। श्री दत्तात्रेय ने समाज में शांति, प्रेम और करुणा को बढ़ावा देने में परम पावन दलाई लामा के दृष्टिकोण से निर्देशित बौद्ध भिक्षुओं के योगदान की भी प्रशंसा की।
इस अवसर पर अपनी भावनाएं साझा करते हुए, बंगाल बौद्ध संघ, चंडीगढ़ के अध्यक्ष श्री रोनिल बरुआ ने कहा कि वे चंडीगढ़ में आकर बेहद खुश हैं। श्री बरुआ ने कहा कि हम विभाजन के बाद आज के बांग्लादेश से यहां आए और यहीं बस गए। हम चंडीगढ़ और इस क्षेत्र के लोगों के आभारी हैं जिन्होंने हमें प्यार, देखभाल और करुणा के साथ अपनाया।
………
प्रदेश सरकार महिलाओं के जीवन उत्थान और उनके स्वास्थ्य के लिए प्रतिबद्ध: श्रुति चौधरी
पर्याप्त पेयजल के लिए जलापूर्ति के स्रोतों का करवाया जा रहा है जीर्णोद्धार
चंडीगढ़, 20 जून– हरियाणा की सिंचाई तथा महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती श्रुति चौधरी ने कहा कि हरियाणा सरकार आमजन के साथ-साथ महिलाओं के जीवन उत्थान और उनके स्वास्थ्य के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जलापूर्ति के स्रोतों का जीर्णोद्धार करवाया जा रहा है ताकि जिला भिवानी में पर्याप्त पानी पहुंच सके।
श्रीमती श्रुति चौधरी आज भिवानी के गांव खरक में आयोजित अभिनंदन समारोह में ग्रामीणों को संबोधित कर रहीं थी। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय चौधरी बंसीलाल ने गांव-गांव में बिजली पहुंचाकर, सड़कों का जाल बिछाकर और किसानों को नहरी पानी मुहैया करवा कर विकास की एक मिसाल कायम की थी। उन्होंने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि भारत का नेतृत्व आज मजबूत नेता के हाथ में है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश के समग्र विकास के लिए ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं, जिनमें तीन तलाक को खत्म करना, धारा 370 को हटाना, वक्फ संशोधन बिल आदि शामिल है। वन नेशन और वन इलेक्शन का बिल भी लाया जाएगा, जो देश के विकास में बहुत बड़ा सहायक होगा।
उन्होंने कहा कि आज भारत को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की वजह से विदेशों में बड़े ही सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है। हर भारतीय की विदेशों में कद्र है।
मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी हर वर्ग के लिए काम कर रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बिना खर्ची और बिना पर्ची के योग्यता के आधार पर युवाओं को नौकरियां देने का काम शुरू किया, उसी तरह ही मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी योग्यता के आधार पर युवाओं को नौकरी प्रदान कर रहे हैं। इससे मेहनत करने वाले युवाओं में जोश का संचार हुआ है। आज नौकरियां देने में क्षेत्रवाद और भाई भतीजावाद का कोई स्थान नहीं है। उन्होंने कहा कि यह कार्य वही नेता कर सकते हैं जो जमीन से जुड़े होते हैं।
……
पुनर्नियुक्ति मामलों की समीक्षा के लिए हरियाणा ने किया कमेटी का पुनर्गठन
चंडीगढ़, 20 जून-हरियाणा सरकार ने पुनर्नियुक्ति मामलों की जांच के लिए कमेटी का पुनर्गठन किया है। यह कमेटी व्यक्तिगत मामले और प्रशासनिक विभागों द्वारा भेजे गए वर्गों या श्रेणियों से संबंधित मामलों की समीक्षा करेगी।
मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी द्वारा जारी आदेशों के अनुसार, आईएएस अधिकारी श्री सुधीर राजपाल इस कमेटी के अध्यक्ष होंगे, जबकि डॉ. सुमिता मिश्रा और श्री आनंद मोहन शरण इसके सदस्य होंगे। यह कमेटी आगामी कार्रवाई के लिए संबंधित प्रशासनिक विभागों को सिफारिश करें।
…….
एमडीयू ने जारी किये परीक्षा परिणाम
चंडीगढ़, 20 जून — महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक ने मार्च 2025 में आयोजित सर्टिफिकेट कोर्स इन कम्युनिकेशन स्किल्स तथा सर्टिफिकेट कोर्स इन हॉस्पिटल फूड सर्विसेज एंड डाइटेटिक्स के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा।
……
यूजी की डिस्टेंस/ऑनलाइन मोड की परीक्षाएं 27 जून से
चंडीगढ़, 20 जून — महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक की यूजी की डिस्टेंस/ऑनलाइन मोड की परीक्षाएं 27 जून से प्रारंभ होंगी। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि यूजी की डिस्टेंस/ऑनलाइन मोड की बीए/बीकॉम छठे सेमेस्टर की री-अपीयर व इंप्रूवमेंट जनवरी एनरोल्ड तथा फ्रेश, री-अपीयर व इंप्रूवमेंट जुलाई एनरोल्ड, बीए तीसरे वर्ष रेगुलर, री-अपीयर व इंप्रूवमेंट/बीकॉम तीसरे वर्ष की री-अपीयर व इंप्रूवमेंट की परीक्षाएं 27 जून से प्रारंभ होंगी। बीए/बीकॉम पांचवें सेमेस्टर की फ्रेश, री-अपीयर व इंप्रूवमेंट जनवरी एनरोल्ड तथा केवल री-अपीयर व इंप्रूवमेंट जुलाई एनरोल्ड की परीक्षाएं 28 जून से प्रारंभ होंगी। बीए/बीकॉम की प्रथम व दूसरे वर्ष की री-अपीयर, इंप्रूवमेंट तथा एडिशनल की परीक्षाएं 1 जुलाई से, बीए/बीकॉम की केवल री-अपीयर व इंप्रूवमेंट जनवरी एनरोल्ड तथा दूसरे सेमेस्टर की फ्रेश, री-अपीयर तथा इंप्रूवमेंट की परीक्षाएं 12 जुलाई से और बीए तीसरे सेमेस्टर की री-अपीयर व इंप्रूवमेंट जनवरी एनरोल्ड तथा बीए/बीकॉम चौथे सेमेस्टर की फ्रेश, री-अपीयर व इंप्रूवमेंट जुलाई एनरोल्ड की परीक्षाएं 14 जुलाई से प्रारंभ होंगी। उपरोक्त परीक्षाओं की डेटशीट विश्वविद्यालय वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।
………
बिजली निगम 24 जून को सुनेगा पंचकूला के उपभोक्ताओं की समस्याएं
चण्डीगढ़, 20 जून — उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली की आपूर्ति उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम सर्कल फोरम पंचकूला के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही 24 जून, 2025 को पंचकूला में की जाएगी। इस दौरान केवल पंचकूला जिला के उपभोक्ताओं की शिकायतों की सुनवाई की जाएगी।
बिजली निगम के एक प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि मंच के सदस्य, पंचकूला जिले के उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की सुनवाई करेंगे। इनमें मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोड़ने बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं। बहरहाल, मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी।
…….
आरटीएस आयोग ने जन-स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारी पर लगाया 10 हजार रुपए का जुर्माना
साथ में 5 हजार रुपए मुआवजा देने का दिया आदेश
जिम्मेदारियों से चूकने पर एक्स.ई.एन. के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की संस्तुति
चंडीगढ़, 20 जून– हरियाणा सेवा का अधिकार आयोग ने एक मामले में जन-स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की लापरवाही पर कड़ा रुख अपनाते हुए निर्धारित समयावधि में सेवाएं प्रदान न करने के लिए एसडीई पर 10 हजार रुपए का जुर्माना और 5 हजार रुपए का मुआवजा शिकायतकर्ता हांसी निवासी श्री कुलदीप सिंह को देने का आदेश दिया है। यह राशि जून 2025 के वेतन से काटी जाएगी।
आयोग के प्रवक्ता ने बताया आयोग ने जांच में पाया कि दिनांक 03 फरवरी 2025 को दिए गए जल आपूर्ति बहाल करने के आवेदन पर सेवा की निर्धारित समय सीमा 06 फरवरी 2025 थी, लेकिन सेवा 08 मई 2025 को आयोग के अंतरिम आदेश के बाद ही बहाल हुई। शिकायतकर्ता की तीन पिछली शिकायतों को गलत तरीके से बंद किया गया, जिसकी पुष्टि आयोग द्वारा पहले ही की जा चुकी है।
शिकायतकर्ता द्वारा 12 जून 2025 को भेजे गए ईमेल में एस.डी.ई. के रवैये को “लापरवाह और उदासीन” बताते हुए आम नागरिकों के साथ होने वाली समस्याओं को उजागर किया गया था।
आयोग ने एफजीआरए-कम-एक्स.ई.एन. श्री संजीव कुमार त्यागी की भूमिका को भी अत्यंत असंतोषजनक पाया है। आयोग के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद उन्होंने मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाया और बिना सुनवाई के ही तीनों शिकायतों को केवल अधीनस्थ कर्मियों की रिपोर्ट के आधार पर बंद कर दिया। इतना ही नहीं, आयोग की सुनवाई में भी वह बिना सूचना के अनुपस्थित रहे।
आयोग ने यह भी उल्लेख किया कि विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को पहले ही 18 सितम्बर 2024 को आयोग की उपस्थिति में एक प्रशिक्षण सत्र के माध्यम से विधिक दायित्वों के प्रति संवेदनशील किया गया था, फिर भी ऐसी लापरवाहियां दोहराई जा रही हैं।
इसलिए आयोग ने सेवा अधिकार अधिनियम के तहत एक्स.ई.एन. के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही आरंभ करने की संस्तुति विभाग के आयुक्त एवं सचिव को की है तथा उनसे 30 दिनों के भीतर की गई कार्रवाई की जानकारी आयोग को देने का आग्रह किया है।
उन्होंने बताया यह रिपोर्ट आयोग की वार्षिक रिपोर्ट 2025-26 में शामिल की जाएगी, जिसे हरियाणा विधानसभा के पटल पर रखा जाएगा।
…….
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के छात्रों से संवाद करने के लिए सरकार ने गठित की 4 सदस्यीय कमेटी
सरकार हर मोर्चे पर युवाओं और छात्रों के साथ- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी
युवाओं को कोई भी समस्या नहीं आने दी जाएगी- मुख्यमंत्री
चंडीगढ़, 20 जून – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार से संबंधित मुद्दे पर संज्ञान लेते हुए छात्रों से संवाद के लिए 4 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है।
इस कमेटी में शिक्षा मंत्री श्री महीपाल ढांडा, लोक निर्माण मंत्री श्री रणबीर गंगवा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री कृष्ण कुमार बेदी और नलवा से विधायक श्री रणधीर पनिहार को शामिल किया गया है। यह कमेटी छात्रों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनेगी और उचित समाधान सुनिश्चित करेगी।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा कि हरियाणा सरकार युवाओं व छात्रों के हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। सरकार हर स्तर पर युवाओं व छात्रों के साथ खड़ी है।
……
रेवाड़ी के खोरी गांव में उप-स्वास्थ्य केंद्र को मंजूरी मिली
सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध: स्वास्थ्य मंत्री
चंडीगढ़, 20 जून।
हरियाणा की स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री कुमारी आरती सिंह राव के दूरदर्शी नेतृत्व में हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने रेवाड़ी जिले के खोरी गांव में उप-स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना को मंजूरी देकर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। इस प्रस्ताव को मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी से औपचारिक मंजूरी मिल गई है।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि सरकार राज्य के स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने और हर नागरिक की जरूरतों को प्राथमिकता देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी को उनकी त्वरित मंजूरी और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया, जिससे इस अति आवश्यक परियोजना के समय पर क्रियान्वयन का मार्ग प्रशस्त हुआ है। यह उप-स्वास्थ्य केंद्र टीकाकरण, बुनियादी चिकित्सा उपचार और निवारक देखभाल के साथ-साथ स्वास्थ्य जागरूकता अभियान जैसी महत्वपूर्ण सेवाएं प्रदान करेगा। यह पहल हरियाणा के ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवा तक समान पहुंच सुनिश्चित करने के लिए राज्य के चल रहे प्रयासों का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का यह कदम ‘स्वस्थ हरियाणा’ के व्यापक दृष्टिकोण के अनुरूप है, और ग्रामीण क्षेत्रों में जीवन की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए गहरी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। रेवाड़ी जिला के गांव खोरी के ग्रामीण लंबे समय से अपने क्षेत्र में अपनी प्राथमिक चिकित्सा आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए एक स्वास्थ्य सुविधा की स्थापना का अनुरोध कर रहे थे। उन्होंने इस मुद्दे पर कुछ महीने पहले स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव से भी मुलाकात की थी।
स्वास्थ्य मंत्री ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई की और सुनिश्चित किया कि प्रस्ताव को तेजी से मंजूरी मिले। लंबे समय से चली आ रही इस मांग के पूरा होने से अब हजारों निवासियों को घर के नजदीक आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं तक आसान पहुंच का लाभ मिलेगा। स्वास्थ्य विभाग ने यह सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त स्टाफ और संसाधन उपलब्ध कराने का भी आश्वासन दिया है कि यह स्वास्थ्य केंद्र शुरू से ही प्रभावी ढंग से काम करे।