एमडी.डीएचबीवीएन ने दिया समाधान का आश्वासन

गुरुग्राम.19 जून।
सुनील कुमार जांगड़ा.
दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डी एच बी वी एन) के प्रबंध निदेशक के साथ एच.एस.ई.बी. वर्कर्स यूनियन, हैड ऑफिस भिवानी के प्रतिनिधिमंडल की एक महत्वपूर्ण बैठक गुरुग्राम में सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई। यह प्रतिनिधिमंडल यूनियन के राज्य महासचिव श्री यशपाल देशवाल जी के नेतृत्व में मिला।
बैठक का मुख्य विषय रहा –भेदभावपूर्ण, असंगत एवं मिड-सेशन में की गई ट्रांसफर नीतियों की समीक्षा।
राज्य महासचिव यशपाल देशवाल ने बताया कि यूनियन द्वारा उठाए गए सभी प्रमुख मुद्दों पर प्रबंध निदेशक महोदय ने गंभीरता से विचार किया और शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। यूनियन ने यह भी आग्रह किया कि इस नीति के अंतर्गत स्थानांतरित कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से रिलीव न किया जाए और जो कर्मचारी पहले ही रिलीव हो चुके हैं, उन्हें पुनः उनकी मूल नियुक्ति पर लाने हेतु उचित कदम उठाए जाएं।
बैठक में जिन प्रमुख बिंदुओं पर सहमति बनी, वे निम्नलिखित हैं:
1. मिड-सेशन में लागू की गई ट्रांसफर नीति पर पुनः विचार किया जाएगा।
2. सभी कर्मचारियों को समान अवसर के आधार पर स्थानांतरण का अधिकार दिया जाएगा।
3. ब्लॉक की गई सभी पोस्टों को अनब्लॉक करने का आश्वासन।
4. जिन कर्मचारियों को विशेष छूट देकर ट्रांसफर नीति से बाहर रखा गया है, उनकी निष्पक्ष जांच करवाई जाएगी।
5. ए एल एम/ए एफ एम कर्मचारियों को उनके गृह सर्कल में उपलब्ध रिक्त पदों पर प्राथमिकता से तैनात किया जाएगा।
चीफ ऑर्गनाइज़र अशोक शर्मा जी ने बताया कि एम.डी.साहब ने निगम अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी मुद्दों पर दोबारा विचार कर नोटिंग फाइल तैयार की जाए और जब तक इस पर अंतिम निर्णय नहीं होता, तब तक किसी भी कर्मचारी को रिलीव न किया जाए। साथ ही, यूनियन के साथ अगले सप्ताह एक और बैठक आयोजित कर अंतिम समाधान प्रस्तुत किया जाएगा।
राज्य महासचिव यशपाल देशवाल का कर्मचारियों के नाम संदेश:माननीय प्रबंध निदेशक महोदय ने सभी समस्याओं के समाधान हेतु सकारात्मक आश्वासन दिया है। यूनियन द्वारा चलाया जा रहा आंदोलन अगली बैठक तक के लिए स्थगित किया गया है।”
ए एल एम/एल एम साथियों के लिए उन्होंने विशेष रूप से कहा:आपके हक की लड़ाई में यूनियन किसी भी कीमत पर पीछे नहीं हटेगी। यह केवल एक अस्थायी ठहराव है — यदि आवश्यकता पड़ी, तो हम सभी आगामी संघर्ष के लिए पूरी तरह तैयार रहेंगे।”
प्रतिनिधिमंडल में उपस्थित प्रमुख पदाधिकारी: यशपाल देशवाल (महासचिव), अशोक शर्मा (पूर्व महासचिव), मनोज सैनी (वरिष्ठ उपप्रधान), सुरेंद्र देशवाल, सतेन्द्र सहारण, विकास नेहरा, अनिल पहल, मुकेश भयाना, राजेश शर्मा, राजा शामदो, रविन्द्र यादव, बल्लू बामला, विनोद शर्मा, लेखराज चौधरी, राजबीर (फरीदाबाद), उस्मान ख़ान, जयबीर बादल, दलबीर मोर, दिवेंद्र शर्मा, महेंद्र दलाल, सुखबीर यादव, परमजीत कुंडू, नवीन तक्षक, संतराम लांबा, प्रदीप मलिक (हांसी), नवीन प्रधान (हांसी), सागर उमरा, सुरेंद्र उमरा, गुलशन उमरा, सुरेंद्र (सीबीओ) सहित बड़ी संख्या में ए एल एम/एल एम साथी एवं अन्य संघर्षशील कर्मचारीगण।