Menu Sidebar Widget Area

This is an example widget to show how the Menu Sidebar Widget Area looks by default. You can add custom widgets from the widgets in the admin.

इस वर्ष ‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा’ पर सूरजमुखी हेतु 18166 किसानों ने किया पंजीकरण

चंडीगढ़, 2 जून।
सुनील कुमार जांगड़ा.

हरियाणा खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग द्वारा 1 जून से हरियाणा की मंडियों में सूरजमुखी की खरीद आरम्भ कर दी गई है। सूरजमुखी की ख़रीद 30 जून तक जारी रहेगी। हरियाणा के खाद्य,नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेश नागर ने बताया कि इस वर्ष भारत सरकार द्वारा 8883 एमटी मूल्य समर्थन योजना के अंतर्गत खरीद करने की स्वीकृति प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि बताया कि वर्तमान में सूरजमुखी का बाजार भाव 6400-6500 रुपये प्रति क्विंटल है और सरकार द्वारा सूरजमुखी का न्यूनतम मूल्य 7280 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। कृषि एवं कल्याण विभाग से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 44,062 मीट्रिक टन सूरजमुखी की पैदावार होने की संभावना है।

इस वर्ष किसानों द्वारा 76,785 एकड़ में सूरजमुखी की बिजाई की गई है। इस वर्ष ‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा’ पर सूरजमुखी हेतु 18166 किसानों द्वारा पंजीकरण किया गया है। राज्य के पांच जिलों की 17 मंडियों में हैफेड और हरियाणा वेयर हाउसिंग कॉरपोरेशन द्वारा सूरजमुखी की खरीद की जाएगी।

सूरजमुखी की खरीद के लिए मंडी आवंटन के अंतर्गत अम्बाला जिला में अम्बाला शहर, अम्बाला कैंट, शहज़ादपुर, साहा, बराड़ा में हैफेड और मुलाना में एच.डब्लू.सी, करनाल में हैफेड, कुरुक्षेत्र जिले के इस्माईलाबाद में एच.डब्लू.सी, थानेसर में हैफेड, थोल में एच.डब्लू.सी, शाहबाद में हैफेड और एच.डब्लू.सी, लाडवा में हैफेड, बबैन में हैफेड, झांसा में एच.डब्लू.सी, पंचकूला के बरवाला में हैफेड और यमुनानगर के साढौरा एच.डब्लू.सी खरीद एजेंसी द्वारा की जाएगी। पिछले वर्ष 2024-25 के दौरान सूरजमुखी की खरीद हैफेड खरीद एजेंसी द्वारा की गई थी।

…….

4 जुलाई को संचालित होगी सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) की एक दिवसीय परीक्षा

5 से 14 जुलाई तक आयोजित करवाई जाएगी सैकेण्डरी (शैक्षिक) की परीक्षाएं

चंडीगढ़ , 2 जून।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से संबंद्ध सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) एक दिवसीय कम्पार्टमैंट परीक्षा तथा सैकेण्डरी (शैक्षिक) की कम्पार्टमैंट (E.I.O.P.), पूर्ण विषय एवं अंक सुधार परीक्षाओं का आयोजन जुलाई में करवाने का निर्णय लिया है।

बोर्ड प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) की कम्पार्टमैंट की एक दिवसीय परीक्षा का आयोजन 4 जुलाई, 2025 को करवाया जाएगा। इसी प्रकार सैकेण्डरी (शैक्षिक)की कम्पार्टमैंट (E.I.O.P.), पूर्ण विषय एवं अंक सुधार परीक्षाएं 5 जुलाई से 14 जुलाई, 2025 तक संचालित होंगी। दोनों परीक्षाओं के तिथि-पत्र की विस्तृत जानकारी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाईट www.bseh.org.in पर उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षाओं का समय दोपहर 02:00 बजे से सांय 5:00 बजे तक रहेगा तथा परीक्षा केन्द्र की जानकारी एडमिट कार्ड पर उपलब्ध होगी। सम्बन्धित परीक्षार्थी परीक्षा कार्यक्रम व अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए बोर्ड की वेबसाइट नियमित रूप से देखते रहें।

…..

हरियाणा में 99,309 निःशुल्क डायलिसिस सत्र सफलतापूर्वक आयोजित किए गए: स्वास्थ्य मंत्री

चंडीगढ़, 2 जून।

हरियाणा की स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि हरियाणा सरकार अपने नागरिकों के स्वास्थ्य के प्रति सदैव पूरी तरह संवेदनशील एवं प्रतिबद्ध रही है। राज्य के 22 जिलों में संचालित हीमोडायलिसिस सेवाओं के तहत 18 अक्तूबर, 2024 से 30 अप्रैल, 2025 तक कुल 99,309 निःशुल्क डायलिसिस सत्र सफलतापूर्वक आयोजित किए जा चुके हैं।
उन्होंने बताया कि डायलिसिस एक महंगी चिकित्सा प्रक्रिया है, जो किडनी रोगियों के लिए जीवन रक्षक साबित होती है, लेकिन अब यह सेवा हरियाणा के सभी नागरिकों को पूरी तरह से निःशुल्क प्रदान की जा रही है। वर्तमान में यह सुविधा राज्य के 20 जिला नागरिक अस्पतालों तथा 2 मेडिकल कॉलेजों करनाल व नूंह में उपलब्ध है। इसके अलावा, आयुष्मान भारत योजना के तहत पंजीकृत अस्पतालों में भी पात्र लाभार्थियों को यह सेवा निःशुल्क प्रदान की जा रही है।
स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य है कि कोई भी नागरिक आर्थिक कारणों से आवश्यक चिकित्सा सुविधाओं से वंचित न रहे। उन्होंने कहा, ‘हमने सुनिश्चित किया है कि राज्य के प्रत्येक नागरिक को समय पर और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मिलें। हमने हीमोडायलिसिस जैसी जीवन रक्षक सेवाएं निःशुल्क प्रदान करके एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है।‘
उन्होंने बताया कि इन सेवाओं के बेहतर प्रबंधन के लिए अत्याधुनिक डायलिसिस मशीनें, प्रशिक्षित तकनीशियन और अनुभवी चिकित्सा कर्मियों की तैनाती की गई है। इसके अलावा, हरियाणा सरकार ने सभी जिला अस्पतालों में पर्याप्त संख्या में डायलिसिस यूनिट स्थापित की हैं, ताकि मरीजों को लंबे समय तक इंतजार न करना पड़े।

उन्होंने यह भी बताया कि सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए डिजिटल स्वास्थ्य रिकॉर्ड, टेलीमेडिसिन और स्वास्थ्य शिविर जैसी सुविधाओं पर भी तेजी से काम कर रही है। स्वास्थ्य मंत्री ने सभी नागरिकों से जागरूक रहने और समय-समय पर स्वास्थ्य जांच कराने की भी अपील की।

……..

स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों के लिए जियो-फेंसिंग आधारित हाज़री लागू करेगा

कर्मचारियों की उपस्थिति में जवाबदेही और पारदर्शिता बढ़ाने की दिशा में कदम: स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव

चंडीगढ़, 2 जून।

हरियाणा की स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री कुमारी आरती सिंह राव के दूरदर्शी नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग ने विभाग में कार्यरत सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए जियो-फेंसिंग आधारित उपस्थिति प्रबंधन प्रणाली लागू करने की घोषणा की है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) हरियाणा द्वारा विकसित यह नई प्रणाली प्रबंधन में जवाबदेही और पारदर्शिता बढ़ाने के लिए बनाई गई है। कर्मचारियों को ‘जियोफेंस्ड अटेंडेंस एचआरवाई’ ऐप डाउनलोड करना होगा, जो गूगल प्ले स्टोर (एंड्रॉइड के लिए) और ऐप्पल ऐप स्टोर (आईओएस के लिए) से डाउनलोड के लिए उपलब्ध है।
इस नई पहल के तहत, सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के वेतन का वितरण पूरी तरह से जियो-फेंसिंग सिस्टम के डेटा पर आधारित होगा। यह निर्णय विभाग द्वारा दक्षता में सुधार, कदाचार को रोकने और राज्य में स्वास्थ्य प्रणाली के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए किए जा रहे निरंतर प्रयासों का हिस्सा है।
कुमारी आरती सिंह राव ने इस बात पर जोर दिया कि इस कदम से बेहतर सेवा वितरण और जवाबदेही सुनिश्चित होगी, जिसका लाभ अंततः हरियाणा के लोगों को मिलेगा। “जियो-फेंसिंग आधारित उपस्थिति प्रबंधन का कार्यान्वयन हमारे स्वास्थ्य प्रणाली में अनुशासन सुनिश्चित करने और दक्षता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। डिजिटल समाधानों को अपनाकर, हमारा लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि प्रत्येक स्वास्थ्य अधिकारी हरियाणा के लोगों की सेवा के लिए जवाबदेह और प्रतिबद्ध रहे। उन्होंने बताया कि यह पहल डिजिटल इंडिया के विजन को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जहां कुशल, पारदर्शी और नागरिक-केंद्रित शासन देने के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग किया जाता है।
उन्होंने बताया कि सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को नई प्रणाली का अनुपालन करने का निर्देश दिया गया है।

By HUWeb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *