



फरीदाबाद.31 मई।
सुनील कुमार जांगड़ा.
बल्लबगढ़ पत्रकार एसोसिएशन ने सेक्टर 88 स्थित यथार्थ अस्पताल ने मनाई अपनी पहली वर्षगांठ। अस्पताल की ओर से कोरोना सहित स्वास्थ्य संबंधी सारी जानकारी दी गई और पत्रकारों का सम्मान भी किया गया। अस्पताल के बड़े डॉक्टर ने इस मौके पर जानकारी देते हुए बताया कि फरीदाबाद में उनका अस्पताल एकमात्र ऐसा अस्पताल है जो कम खर्चे में मरीज का इलाज कर रहा है और जरूरतमंदों को रियायत भी उपलब्ध करवाई जाती है।
संस्था के महासचिव वेद वशिष्ट ने बताया कि अस्पताल प्रशासन ने पत्रकारों को यह जानकारी दी की समय-समय पर स्लम बस्तियों में जाकर गरीबों के लिए राहत भारत स्वास्थ्य जांच शिविर लगाते रहते हैं। अस्पताल के मार्केटिंग के वाइस प्रेसिडेंट सिद्धार्थ शर्मा और दीपक खत्री ने बताया किअस्पताल के सीईओ, डॉ बालकिशन गुप्ता, डॉ गुरमीत छाबड़ा के अलावा अनेक डॉक्टर ने अस्पताल की उपलब्धियां बताइ।
इस कार्यक्रम में पत्रकार विनोद मित्तल, वेद वशिष्ठ, तरुण तायल, सुमित गोयल, गोपाल शर्मा, नीरज मित्तल, निश्चित शर्मा, दिनेश बिंदल सुनील कुमार जांगड़ा आदि कई पत्रकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया