

फरीदाबाद:22 मई।
बिजेंद्र फौजदार.
बता दें कि पुलिस थाना मुजेसर में महेश चंद वासी गाजीपुर, नंगला रोड, फरीदाबाद ने दी अपनी शिकायत मे आरोप लगाया कि वह एक फैक्ट्री में प्लांट हेड के तौर पर काम करता है तथा उसी फैक्ट्री में आकाश नाम का ड्राइवर भी काम करता था, जो शराब पीकर गाडी चलाता था और फैक्ट्री के अन्य कर्मचारियों के साथ लड़ाई झगड़ा भी करता था जिसके कारण उसे नौकरी से निकाल दिया था। 16 मई की रात को जब शिकायतकर्ता घर जा रहा था तभी आकाश और उसके तीन साथियों ने उसको रास्ते में रोक कर मार पिटाई की, जिसमें उसका पैर टूट गया तथा वह घायल हो गया। । जिस संबंध में पुलिस थाना मुजेसर में संबंधित धाराओं मे मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना मुजेसर की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी आकाश, प्रदीप व विकाश वासी गाँव नवादा, फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी आकाश ने अपनी गाड़ी अनुबंधन पर फैक्ट्री में लगा रखी थी। उसके गलत व्यवहार और काम के समय शराब पीने की आदत को देखते हुए फैक्ट्री के प्लांट हेड ने उसकी गाड़ी का अनुबंधन खत्म कर दिया। जिसकी रंजिश रखते हुए आरोपी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर फैक्ट्री के प्लांट हेड को पिटने की योजना बनाई और 16 मई को अपने साथियों के साथ मिलकर शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की व उसका पैर तोड़ दिया।
आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर नियमानुसार कार्रवाई की गई।
…….
डिजिटल अरेस्ट कर 77 लाख की ठगी,
साइबर थाना NIT की टीम ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार,
फरीदाबाद: बता दें कि साइबर थाना NIT में सेक्टर 21सी निवासी एक व्यक्ति ने दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके पास एक अंजान नम्बर से व्हाट्सप कॉल आया। जिन्होंने अपने आप को मुंबई क्राईम ब्रांच से बताया और कहा कि आपके आधार कार्ड का प्रयोग करके आपके नाम से केनरा बैंक में अकांउट खुलवाकर उस अकांउट में जेट एयरवेज के मालिक के साथ धोखाधड़ी का पैसा डलवाया है। इस धोखाधड़ी में आपका नाम केस में आया हुआ है और यदि तुम इस केस में से अपना नाम कटवाकर, केस का निपटारा करना चाहते हो तो हमारे बतलाये अनुसार बैंक खाता में पैसा डाल दिजिए। जिसके बाद ठगों ने उसे गिरफ्तारी का डर दिखा कर 77,00,000 रूपये ऐंठ लिये। जिस शिकायत पर साइबर थाना NIT में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि साइबर थाना NIT ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी विशाल, अंकित, प्रेमपाल, दुष्यंत व प्रशांत वासी मेरठ को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि सभी आरोपी ठगों के लिए खाता उपलब्ध करवाते थे। अंकित व प्रशांत स्पोर्टस का सामान बेचने का काम करते है वही प्रेमपाल दवाई सप्लाई का काम करता है तथा विशाल व दुष्यंत बेरोजगार है।
आगामी पुछताछ के लिए आरोपियों को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।