आवागमन हुआ चालू,
आमजन ने भी नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों की करी तारीफ़
अपील:- आंधी,तूफान और बारिश में पेड़ों के नीचे खड़े ना हो नागरिक:धीरेंद्र खड़गटा निगम कमिश्नर

फरीदाबाद,17 मई।
सुनील कुमार जांगड़ा.
शुक्रवार शाम को आयी तेज आँधी ने फरीदाबाद में काफ़ी नुक़सान किया ,इस भयंकर आंधी दौरान फरीदाबाद शहर में जगह जगह बड़े बड़े पेड़ जड़ से उखड़ गए और आवागमन को अवरुद्ध कर दिया था ।निगम कमिश्नर धीरेन्द्र खड़गटा ने निगम के सभी जोन के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने अपने क्षेत्रों में तुरंत प्रभाव से सड़कों पर गिरे पेड़ों को हटवाने का कार्य करे।
उसके तुरंत बाद ही निगम फरीदाबाद की इंजीनियरिंग विंग और सफाई विभाग की टीम ने देर रात तक सड़कों से टूट कर गिरे हुए पेड़ो को हटाने का काम किया और सफाई की टीम ने सफाई में सहयोग कर आवागमन को सुचारु कराया ।
नगर निगम कमिशनर धीरेन्द्र खड़गटा ने कहा कि प्रशासन आगामी मानसून को लेकर अलर्ट है किसी भी प्रकार की आपदा में निगम प्रशासन शहरवासियों के साथ है ।
उन्होंने कहा की कल भी शुक्रवार को सुबह से ही उन्होंने फ़रीदाबाद प्रशासन की जॉइंट टीम के साथ पूरे शहर का जायजा भी लिया था ।
बता दें की निगम द्वारा सेक्टर 16 नेहरू कालेज रोड,सेक्टर 12 की रोड,बीपीटीपी एरिया नगर पार,एनआईटी एरिया वाईएमसीए रोड,लघु सचिवालय रोड, ओल्ड स्टेशन रोड सहित विभिन्न स्थानों पर गिरे हुए पेड़ों को जेसीबी और ट्रैक्टर्स और अन्य साधनों की मदद से हटाया और आवागमन को दुरुस्त कराने में अपना योगदान दिया ।
निगम कमिश्नर धीरेन्द्र खड़गटा ने नागरिकों से अपील की है कि वे बारिश,आंधी और तूफान के दौरान पेड़ों के नीचे न जाएं ।