Menu Sidebar Widget Area

This is an example widget to show how the Menu Sidebar Widget Area looks by default. You can add custom widgets from the widgets in the admin.

फरीदाबाद 8 मई।
सुनील कुमार जांगड़ा.

विक्रम सिंह,उपायुक्त एवं प्रधान जिला रैडक्रॉस सोसायटी,फरीदाबाद के कुशल मार्गदर्शन व अंकुश मिगलानी, उपाध्यक्ष व महेश जोशी महासचिव भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ से प्राप्त निर्देशानुसार विश्व रेडक्रॉस दिवस 08 मई, 2025 को रैडक्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला रेडक्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद के द्वारा उपायुक्त कार्यालय सेक्टर 12 फरीदाबाद में रेडक्रॉस के जनक सर जीन हेनरी ड्युंनां की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उनके जीवन मूल्यों और मानवीय सेवा के प्रति योगदान को स्मरण किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सर जीन हेनरी ड्युंनां का जीवन समर्पण, करुणा और सेवा भावना की मिसाल है। उनकी सोच ने रेड क्रॉस जैसी अंतरराष्ट्रीय संस्था को जन्म दिया, जो आज भी आपदा, युद्ध एवं संकट की घड़ी में मानवता की रक्षा के लिए समर्पित है। उन्होंने उपस्थित सभी नागरिकों से रैडक्रॉस की गतिविधियों से जुड़ने और मानवता के कार्यों में सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान किया। इस दौरान रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर उपायुक्त कार्यालय में उपस्थित स्टाफ को महामहिम राज्यपाल, हरियाणा का संदेश वीडियो का भी प्रसारण कर सभी को सुनाया गया |
दूसरी कड़ी में जे सी बोस यूनिवर्सिटी आफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में रैडक्रॉस सोसाइटी, फरीदाबाद तथा मारवाड़ी युवा मंच, फरीदाबाद के सयुंक्त तत्वावधान में एक स्वैच्छिक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
उपस्तिथ मुख्य अतिथि प्रोफेसर एस के तोमर, वाईस चांसलर, जे सी बोस यूनिवर्सिटी, फरीदाबाद द्वारा सर जीन हेनरी ड्युंनां की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया और शिविर में रक्तदान दाताओं को रक्त के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी साँझा करते हुए बताया की समय समय पर रक्तदान करना चाहिए इससे शरीर में किसी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती है। स्वस्थ आदमी ही रक्तदान कर सकता है और स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण कर सकता है।
विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित जिला रेडक्रॉस सोसायटी, फरीदाबाद के सचिव बिजेन्द्र सोरोत ने रैडक्रॉस के इतिहास के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया उन्होंने बताया कि रैडक्रॉस एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है जिसकी स्थापना सन 1863 ईस्वी में सर जीन हेनरी ड्युंनां द्वारा की गई जिसने 1901 में प्रथम नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर रेडक्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद के संरक्षक विमल खंडेलवाल ने रेडक्रॉस की सराहना करते हुए बताया कि रेडक्रॉस एक मानवीय संस्था है जो समाज में लोगों की सहायता के लिए तत्पर रहती हैं। लोगों को समय-समय पर हर प्रकार की कुरीतियों से अवगत करवाते रहते हैं। इस दौरान यूनिवर्सिटी हॉल में महामहिम राज्यपाल, हरियाणा का संदेश वीडियो का भी प्रसारण कर सभी को सुनाया गया |
तीसरी कड़ी में एल मेहता दयानन्द महिला कॉलेज, एन आई टी, फरीदाबाद में एकदिवसीय प्राथमिक चिकित्सा कार्यक्रम तथा विभिन्न प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया।
उप अधीक्षक रेडक्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद पुरुषोत्तम सैनी ने रेडक्रॉस सोसायटी की गतिविधियों का वर्णन करते हुए कहा कि आज के एल मेहता दयानन्द महिला कॉलेज, एन आई टी, फरीदाबाद में लगभग 150 विद्यार्थियों को प्राथमिक सहायता का प्रशिक्षण दिया गया तथा विभिन्न प्रतियोगिता करवाई गई तथा विजेताओं को पुरस्कृत किया गया, उन्होंने सभी विधार्थियों को रैड क्रॉस साथ बतौर स्वयंसेवक जुड़ने का आह्वान किया ताकि जनकल्याण कार्यो मे उनकी भागीदारी हो सके।
रेडक्रॉस सोसाइटी के प्रवक्ता दर्शन भाटिया और हिमांशु भट्ट द्वारा सी पी आर से सम्बंधित जानकारी देते हुए बताया कि सीपीआर का मतलब है कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन। यह भी एक तरह की प्राथमिक चिकित्सा यानी फर्स्ट एड है। जब कोई व्यक्ति सांस न ले पा रहा हो और बेहोश जो जाए तो सीपीआर से उसकी जान बचाई जा सकती है। हार्ट अटैक यानी दिल का दौरा पड़ने पर तो सबसे पहले और समय पर सीपीआर दे दिया जाय तो पीड़ित की जान बचाने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है। दोनों प्रवक्ताओं द्वारा विद्यार्थियों को सी पी आर, हड्डी टूट आदि की जानकारी देते हुए पूर्व अभ्यास करवाया तथा ऑडियो वीडियो से शानदार प्रशिक्षण दिया।
जिला रैड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद के सचिव बिजेन्द्र सौरोत ने कॉलेज प्रोफेसर, एवं विद्यार्थी जिनके द्वारा इस शिविर में प्रशिक्षण लिया गया उनको धन्यवाद किया तथा रेडक्रॉस दिवस की सुभकामनाये दी तथा इस दौरान रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर कॉलेज स्टाफ तथा विद्यार्थियों को महामहिम राज्यपाल, हरियाणा का संदेश वीडियो का भी प्रसारण कर सभी को सुनाया गया |
इस दौरान कार्यक्रम के सफल आयोजन में मुख्य रूप से विमल खंडेलवाल पैट्रन, प्रताप सिंह आजीवन सदस्य, रेडक्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद के प्रवक्ता दर्शन भाटिया, हिमांशु, ब्रिगेड ऑफिसर अरविन्द शर्मा, मनदीप चोपड़ा, युवराज, अशोक, ने पूर्ण सहयोग दिया।

By HUWeb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *