सोमवार को मेवला महाराजपुर में लगेगा कैंप


फरीदाबाद,2 मई।
सुनील कुमार जांगड़ा.
लाल डोरा/आबादी वाली प्रॉपर्टी के मालिक अपनी लाल डोरा आबादी की संपत्ति के कागजातों को जल्द से जल्द नगर निगम में जमा कराएं ताकि समय पर हरियाणा सरकार की नीति का लाभ लेते हुए उन्हें प्रॉपर्टी का सर्टिफिकेट जारी किया जा सके।
इस महत्वपूर्ण कार्य को तेज गति देने के लिए आज निगम कॉन्फ्रेंस रूम में ओरियेटेंशन कार्यक्रम के माध्यम से एनआइटी जोन दो के सभी पार्षदों और नंबरदारों को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की महत्वकांशी योजना के बारे में बताया गया।
जॉइंट कमिश्नर हितेन्द्र कुमार ने निगम कमिश्नर ए मोना श्रीनिवास के मार्गदर्शन में सभी जॉन के क्षेत्रीय कर अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि वे अपने अपने क्षेत्र में स्वयं पहुंचकर जनता को जागरूक करें और अपने कर्मचारियों की टीम भेजें तभी सर्टिफिकेट के कार्य को पूरा किया जा सकता हैं।
इस मोके पर क्षेत्रीय कर अधिकारी सुमन रत्रा ने जानकारी दी की आज के इस सेमिनार में पार्षद वार्ड 17,19,20,21,22,23 के पार्षद और अंखीर,बड़खल,लकड़पुर गांव के नंबरदार मौजूद रहे, बैठक में सभी से अपने अपने एरिया में कैंप लगवाने का अनुरोध किया गया,
इस बैठक में सोमवार को मेवलामहाराजपुर में कैंप लगाने का निर्णय लिया।
उन्होंने कहा कि प्रॉपर्टी मालिकों को अपने 10 वर्ष से अपनी प्रॉपर्टी में रहने का प्रमाण देना होगा ।
जिसमें मुख्य रूप पिछले 10 वर्षों का बिजली या 10 साल का पानी का बिल या ऐसा दस्तावेज जो राजस्व अधिकारी द्वारा सत्यापित हो और आबादी दे लाल डोरा में स्वामित्व का स्पष्ट रूप से उल्लेख करता हो।
स्कीम का लाभ पाने के लिए नगर निगम में जमा किए जाने वाले कागजातों का परफॉर्म भी वितरित किया ताकि वह परफॉर्म भरकर नगर निगम में जमा कर सके और उन्हें सर्टिफिकेट का लाभ दिया जा सके।