एफ़एमडीए और नगर निगम से संबंधित कार्यों को लेकर की गई समीक्षा बैठक:ए मोना श्रीनिवास निगमायुक्त
बैठक में अधिकारियों ने कमिश्नर को गिनाई चले हुए कार्यों की प्रगति रिपोर्ट,


फरीदाबाद,01 मई।
सुनील कुमार जांगड़ा.
फरीदाबाद नगर निगम कमिशनर ए मोना श्रीनिवास ने निगम के अधिकारियों के साथ कार्यों की समीक्षा बैठक की ।
बैठक में निगमायुक्त द्वारा हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के निर्देशों को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक जोन में सड़को के गड्डों को भरने के कार्य की प्रगति रिपोर्ट ली और सख्त दिशा निर्देश दिए हैं सभी कार्य तय सीमा में कराए जाएं।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन नालों के कार्य को भी जल्द से जल्द पूरा कराया जा सके ताकि बरसात में पानी निकासी में कोई समस्या ना आए , वही एफ़एमडीए विभाग द्वारा निगम क्षेत्र में किए जा रहे डवल्लपमेंट के कार्यो को भी जल्द से जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए हैं और उपरोक्त सभी कार्यों की समीक्षा करते हुए उनकी भी स्थिति की जानकारी ली।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि किसी कार्य में डबलिंग ना हो उसके लिए भी एफ़एमडीए के साथ समन्वय के साथ कार्य करें ।
बैठक में निगम के एडिशनल कमिश्नर स्वनिल रविन्द्र पाटिल,चीफ इंजीनियर विवेक गिल,एसई ओमबीर सिंह,टेक्निकल एडवाइजर अनिल मेहता,सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे ।