Menu Sidebar Widget Area

This is an example widget to show how the Menu Sidebar Widget Area looks by default. You can add custom widgets from the widgets in the admin.

फरीदाबाद: 28 अप्रैल।
विजेंद्र फौजदार.

आज फरीदाबाद पुलिस परिवार के 18 सदस्यों का विदाई समारोह का आयोजन पुलिस आयुक्त कार्यालय सेक्टर 21सी में किया गया। इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त मुख्यालय अभिषेक जोरवाल, भलाई निरीक्षक सहित पुलिस आयुक्त कार्यालय के अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस आयुक्त कार्यालय के सभागार में फरीदाबाद पुलिस विभाग में सेवा देने वाले इंस्पेक्टर दलबीर सिंह, शिव चरन, जगदीश, रनबीर, जगबीर, देवेंद्र, विनोद, विरेंद्र, मो. उमर सहायक सब इंस्पेक्टर नरेंद्र, जयवीर ESI शिशपाल, विक्रम, ईश्वर सिंह, पारस राम व EHC धर्मेंद्र, रती खान व राजेश की सेवानिवृति पर विदाई पार्टी आयोजित की गई।

अभिषेक जोरवाल, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय ने कहा कि पुलिसकर्मियों ने अपना सारा जीवन देश सेवा को समर्पित कर दिया। पुलिस विभाग में कार्यरत रहकर पुलिस कार्यों में अपना विशेष योगदान दिया और समाज सेवा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इनकी कड़ी मेहनत और तपस्या के लिए इनका धन्यवाद करते हैं। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद भी रिटायर्ड पुलिसकर्मी पुलिस परिवार का हिस्सा रहेंगे और यदि भविष्य में उन्हें किसी भी प्रकार की सहायता की आवश्यकता है तो बेझिझक अपने पुलिस परिवार से संपर्क कर सकते हैं। पुलिस विभाग उनकी सहायता के लिए हमेशा तैयार रहेगा। सहायक पुलिस आयुक्त ने सभी सदस्यों को भेंट स्वरूप उपहार देकर उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए उन्हें सम्मानपूर्वक विदाई दी।

……

घर के बाहर हवाई फायर करने वाले 2 आरोपियों को अपराध शाखा सेक्टर 65 की टीम ने दबौचा

फरीदाबाद: पुलिस थाना तिगांव में रोहित वासी जसाना, फरीदाबाद ने दी शिकायत में आरोप लगाया कि 26 अप्रैल की रात को उसके घर के गेट के सामने एक गाडी आई, जिसमें बैठे अज्ञात व्यक्ति ने दो हवाई फायर किए गये। जिसकी आवाज सुनकर कर जब वो बाहर गये तब तक आरोपी वहां से गाडी लेकर चले गये थे। जिसकी शिकायत पर पुलिस थाना तिगांव में विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर 65 की टीम ने आरोपी सुमित व रोबिन वासी गौतमबुद्ध नगर उ.प्र. को गिरफ्तार किया गया है।

आरोपियों से पुछताछ में सामने आया कि उनका व शिकायतकर्ता का करीब 2 महिने पहले उत्तर प्रदेश में किसी शादी के दौरान झगडा हुआ था। 26 अप्रैल को अभी आरोपी अपने साथियों के साथ गॉव साहबाद में एक लगन कार्यक्रम में आये हुए थे। इनको पता चला के 2 महीने पहले जिसके साथ इनका झगडा हुआ था उसका घर यही पास में ही है, उस पर दबदबा बनाने के लिए आरोपीगण शिकायतकर्ता के घर के बाहर गाड़ी में गए और 2 हवाई फायर कर भाग गये।
पूछताछ के आरोपियों को माननीय अदालत में पेशकर कर पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा।

……

वाहन चोरी के मामले में पुलिस चौकी नवीन नगर की टीम ने आरोपी को किया काबू, मोटरसाईकिल बरामद

फरीदाबाद: फरीदाबाद पुलिस का वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है, इसी क्रम में पुलिस चौकी नवीन नगर की टीम ने आरोपी बरसात को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि मुक्तेश्र्वर वासी हरि नगर पार्ट-2, जैतपुर दिल्ली ने पुलिस थाना पल्ला में शिकायत दी जिसमें आरोप लगाया कि उसने मोटरसाईकिल को दुकान के बाहर इस्माईलपुर चौक के पास खडा किया था। जिसके कुछ देर बाद जब उसने देखा तो मोटरसाईकिल को कोई नामालूम व्यक्ति चोरी करके ले गया था। जिसकी शिकायत पर पुलिस थाना पल्ला में चोरी से संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

उन्होने अधिक जानकारी देते हुए बतलाया कि पुलिस चौकी नवीन नगर की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी बरसात वासी सुभाष कैम्प. बदरपुर दिल्ली को मोटरसाईकिल सहित काबू किया।
अपराधिक रिकॉर्ड जॉचने पर पाया गया कि आरोपी पर पहले भी छ: मामले चोरी, अवैध हथियार, लडाई झगडे के मामले दिल्ली व फरिदाबाद में दर्ज है। जिसको माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।

…….

फरीदाबाद पुलिस का नशा तस्करों पर बडी कार्रवाई, अलग-अलग मामलों में 35.40 किलोग्राम गांजा पत्ती और 6.12 ग्राम स्मैक बरामद, 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

फरीदाबाद- बता दें कि जिला को नशा मुक्त बनाने के लिए फरीदाबाद पुलिस की नशा तस्करों पर लगातार कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में कार्रवाई करते हुए फरीदाबाद पुलिस की अपराध शाखा NIT व पुलिस पुलिस चौकी सैनिक कॉलोनी की टीम ने 2 अलग-अलग मामलों में आरोपी यशपाल व साबिर को नशा तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 27 अप्रैल को अपराध शाखा NIT की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी यशपाल वासी ताजलका जिला तिजारा राजस्थान को फतेहपुर के पास नहर से 35.400 किलो ग्राम गांजा पत्ती के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस चौकी सैनिक कॉलोनी की टीम गस्त पर थी तभी उन्हें मादक पदार्थ बेचने की सूचना प्राप्त हुई जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी की टीम ने आरोपी साबिर वासी नेहरू कॉलोनी को 6.12 ग्राम स्मैक के साथ नेहरू कॉलोनी पावर हाउस के पास से काबू किया है। वही जिनके खिलाफ सम्बन्धित थानों में NDPS Act की धाराओं में मामले दर्ज किये गये हैं।

यशपाल ने पूछताछ में बताया कि वह विशाखापट्टनम से गाड़ी में नशा लेकर आया था, जिसको पूछताछ के लिए 10 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। वहीं साबीर को पूछताछ के बाद जेल भेजा गया।

……..

टेलिग्राम टास्क के जरिये पैसे कमाने का लालच देकर ठगी करने के मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद:- बता दे कि साइबर थाना NIT में फ्रेंडस कॉलोनी, फरीदाबाद के रहने वाले व्यक्ति ने शिकायत दी जिसमें आरोप लगाया कि उसके फोन पर 27 मार्च को पार्ड टाइम जॉब के लिए मैसेज आया। जिसके बाद उसने ठगों से बात कि और उन्होने उसे टेलिग्राम पर जुडने की बात कही, जिस पर ठगों ने उसे गुगल मेप की रेटिंग का टास्क दिया। जिसके बाद ठगों ने उसे पैड टास्क के जरिये अधिक पैसे कमाने का लालच दिया और लालच में आकर शिकायतकर्ता ने टास्क के लिए ठगों के द्वारा दिए गए खाता में कुल 4,06,500/-रू ट्रांस्फर कर दिये। जिसके बदले में शिकायतकर्ता को कोई पैसा वापिस नहीं किया गया। जिसपर साइबर थाना NIT में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि साइबर थाना NIT की टीम ने कार्रवाई करते हुए 5 आरोपी मनोज सिंह वासी दुर्गा कॉलोनी जयपुर, जतिन सिंह वासी जयपुर राजस्थान, गौतम मीणा वासी दौसा जयपुर राजस्थान, कल्पेश वासी टीबा वाली ढाणी दौसा राजस्थान हाल जयपुर राजस्थान, महेन्द्र मीणा वासी प्रहलादपुरा, दौसा राजस्थान को दौसा से गिरफ्तार किया है।

पुछताछ में सामने आया कि आरोपी मनोज, कल्पेश व महेंद्र ठगों के लिए खाता उपल्बध करवाने का काम करते है तथा गौतम व जतिन उन खाता में आये रूपयों को निकलवा कर आगे ठगों को दे देते थे।
आरोपियों को अधिक पुछताछ के 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

By HUWeb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *