जीआरपी असावटी चौकी क्षेत्र में भी मिली व्यक्ति लाश
फरीदाबाद.28 अप्रैल।
सुनील कुमार जांगड़ा.
जीआरपी चौकी प्रभारी उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह ने बताया कि एक लाश महिला नाम पता ना मालूम उम्र करीब 25 साल किलोमीटर नंबर 1498 /23 नियर सुभाष कॉलोनी बल्लबगढ़ प्रात हुई जिसने गुलाबी सूट चेकडैर पजामी लाल दुपट्टा पीला गुलाबी चप्पल पहने हुए हैं गेहुआ रंग गोल चेहरा सामान्य शरीर कद करीब 5 फुट 2 /3 इंच रेलवे दुर्घटना सेक्टर 59 रेलवे लाइनों के पास मिली और अधिक जानकारी के लिए चौकी इंचार्ज जीआरपी बल्लबगढ़ मोबाइल नंबर 94684 70 164 पर संपर्क कर सकते हैं।
इसके अलावा पलवल क्षेत्र में भी नाम पता नामालूम व्यक्ति की जीआरपी को लाश मिली है इस मामले में जीआरपी असावटी चौकी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक नवल सिंह ने बताया कि रविवार को एक लाश नाम पता ना मालूम जिसकी आयु करीब 28-30 साल किलोमीटर नम्बर 1485-11-13 दरम्यान रेलवे स्टेशन पलवल असावटी के बीच अप मेन लाइन के बहार दहानी करवट पड़ा मिला है जिसकी कार्यवाही 194 बी एन एस एस अमल में लाई गई है जिसके पारचात कमीज नीली आसमानी उसके अन्दर टी शर्ट पूरी बाजू तोतई लोवर काली जूतें दोनों पैरों में से बहार पड़े मिले है जिसका हुलिया सांवला रंग दरम्यान शरीर दहाने हाथ की कलाई पर अंग्रेजी में अजाया गुदा हुआ है और हिंदी में हेमलता गुदा है जिसको शिनाख्त के लिए सरकारी अस्पताल पलवल में रखा दिया है
अधिक जानकारी के लिए चौकी प्रभारी असावटी मोबाइल नंबर 9891848426 पर संपर्क कर सकते हैं।