चालक व परिचालकों एवं हेल्पर स्टाफ को किया जागरूक

फरीदाबाद: 19 अप्रैल।
सुनील कुमार जांगड़ा.
पुलिस प्रवक्ता द्वारा कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार फरीदाबाद पुलिस की सामुदायिक पुलिसिंग टीम द्वारा लगातार जागरूकता कार्यक्रम कर आमजन को जागरूक किया जा रहा है, इसी क्रम में अरावली इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर-43 में “पुलिस की पाठशाला” कार्यक्रम का आयोजन कर विद्यालय में कार्यरत ड्राइवर, कंडक्टर एवं हेल्पर को सुरक्षा, कानून तथा नैतिक जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान विद्यालय प्रशासनिक स्टाफ भी उपस्थित रहा।
सामुदायिक पुलिसिंग टीम ने सभी उपस्थितजनों को निम्नलिखित महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से जानकारी दी:साइबर अपराध की बढ़ती घटनाएं और उनसे बचाव के उपाय
- स्वयं की नैतिक जिम्मेदारी को समझने की आवश्यकता
- नए आपराधिक कानूनों की जानकारी
•साइबर हेल्पलाइन 1930, साइबर क्राइम पोर्टल एवं संचार साथी पोर्टल की उपयोगिता•गुड स्मार्टियन रूल एवं हिट एंड रन मामलों में मिलने वाले मुआवज़े की जानकारी•हरियाणा पुलिस की ट्रिप मॉनिटरिंग सेवा
इस अवसर पर ट्रैफिक ताऊ वीरेंद्र सिंह ने सभी को सड़क सुरक्षा नियमों, नशा मुक्ति अभियान, और अवैध नशा विक्रेताओं की सूचना हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की हेल्पलाइन 90508 91508 पर देने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि सूचना देने वाले की पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी।
यातायात नियमों का पालन, हेलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग, और सड़क पर अन्य लोगों की सुरक्षा का ध्यान रखने जैसे विषयों पर भी सभी को जागरूक किया गया। साथ ही, “सुरक्षित स्कूल वाहन नीति” (सेफ स्कूल ट्रांसपोर्ट पॉलिसी) के नियमों की विस्तृत जानकारी भी प्रदान की गई।
कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को संकल्प दिलवाया गया कि वे: - यातायात नियमों का पालन करेंगे।
- सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों की मदद करेंगे।
- अवैध गतिविधियों की सूचना पुलिस को देंगे।
फरीदाबाद पुलिस का प्रयास है कि समाज के प्रत्येक वर्ग को जोड़ते हुए उन्हें कानून, सुरक्षा एवं सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति सजग किया जाए, ताकि हम सब मिलकर एक सुरक्षित और सशक्त फरीदाबाद का निर्माण कर सकें।