
फरीदाबाद.9 अप्रैल।
सुनील कुमार जांगड़ा.
हरियाणा राज्य विधिक सेवाएँ प्राधिकरण, पंचकूला के निर्देशानुसार एक विशेष अभियान”डिजिटल दुनिया को सुरक्षित बनाएं:साइबर धोखाधड़ी के विरुद्ध जागरूकता एवं विधिक सहायता” के अंतर्गत गवर्नमेंट कॉलेज सेक्टर 16 फरीदाबाद में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
यह अभियान माननीय संदीप गर्ग, जिला एवं सत्र न्यायाधीश-कम-चेयरमैन, जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण, फरीदाबाद के मार्गदर्शन एवं न्यायाधीश रीतु यादव, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-कम-सचिव, जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण, फरीदाबाद की देखरेख में आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में साइबर अपराध शाखा व बैंकिंग विशेषज्ञों द्वारा विद्यार्थियों को साइबर धोखाधड़ी जैसे कि वेबसाइट फ्रॉड, ओटीपी फ्रॉड, फिशिंग, ऑनलाइन ठगी इत्यादि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि किस प्रकार सामान्य नागरिक साइबर अपराधियों का शिकार बनते हैं और किन सतर्कताओं से हम स्वयं को सुरक्षित रख सकते हैं।
कार्यक्रम का उद्देश्य नागरिकों को साइबर अपराधों के बढ़ते खतरे के प्रति जागरूक करना तथा साइबर अपराध के शिकार पीड़ितों को नि:शुल्क विधिक सहायता प्रदान करना है।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया और साइबर सुरक्षा से संबंधित अनेक जिज्ञासाओं का समाधान विशेषज्ञों द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि इस महीने साइबर अपराधों से संबंधित और भी कैंप लगाए जा रहे हैं ताकि लोग अधिक से अधिक जानकारी हासिल कर सकें और अपने आप को साइबर क्राइम से सुरक्षित रख सके