अनंगपुर में भी 8 अप्रैल को प्रॉपर्टी सर्टिफिकेट कार्य से संबंधित कैंप,
मुजेसर गांव में भी 5 अप्रैल को कैंप
फरीदाबाद,4 अप्रैल
सुनील कुमार जांगड़ा.
फरीदाबाद नगर निगम प्रवक्ता जोगिंदर रावत द्वारा कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार हरियाणा सरकार की योजना के अंतर्गत लाल डोरा क्षेत्र के लाभार्थियों को मालिकाना हक हेतु प्रॉपर्टी सर्टिफिकेट जारी किए जा रहे हैं जिसके मध्य नजर संबंधित वांछित दस्तावेज प्राप्त किए जाने हैं इसी को लेकर के अब अलग-अलग जोन में कैंप लगाकर इस कार्य को तेज गति दी जाएगी।
प्रॉपर्टी सर्टिफाइड कराकर स्वामित्व योजना के तहत लाभार्थियों को लाभ देने के लिए हरियाणा सरकार के दिशा निर्देश अनुसार नगर निगम फरीदाबाद द्वारा अलग-अलग स्थानों पर कैंप लगाए जाएंगे।
जिसके माध्यम से शहरी क्षेत्र में आने वाले गांव के लाभार्थी लाल डोरा के अंदर की अपनी प्रॉपर्टी का सर्टिफिकेट बनवा सकेंगे ओर अपना मालिका हक के लिए सर्टिफिकेट बनवा सकेंगे, नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने जारी आदेशों के अनुसार लाल डोरा प्रॉपर्टी सर्टिफिकेट जारी करने की दिशा में अलग-अलग जॉन में अलग-अलग अधिकारियों ड्यूटी लगाई है बता दे की 5 अप्रैल को ओल्ड जॉन 2 के पल्ला गांव में नोडल अधिकारी महेंद्र सहायक और निरीक्षक नरेश बैसला की देखरेख में कैंप का आयोजन किया जाएगा , ताकि लोगों को उनके लाल डोरा की संपत्ति का सर्टिफिकेट सर्टिफाइड किया जा सके, कागजों की जांच के बाद सर्टिफिकेट मिल सके और वह स्वामित्व योजना का लाभ उठा सके।
इसके अलावा क्षेत्रीय एवं कराधान एनआईटी जॉन दो में अनंगपुर गांव की बिछपट्टी चौपाल पर भी नगर निगम द्वारा यह कैंप लगाया जाएगा और अनंगपुर गांव के लाल डोरा क्षेत्र में प्रॉपर्टी सर्टिफाइड का कार्य सुबह 10:00 बजे से शुरू किया जाएगा।
इसके अलावा नगर निगम के एनआईटी जॉन के मुजेसर में भी 5 अप्रैल को सुबह 10:00 बजे से मुजेसर गांव के सरकारी स्कूल में नोडल अधिकारी परमाल सिंह निरीक्षक की देखरेख में लाल डोरा क्षेत्र में प्रॉपर्टी सर्टिफिकेट के लिए कैंप लगाया जाएगा एडिशनल कमिश्नर स्वनिल रविंद्र पाटील ने बताया कि सभी अधिकारी अपने-अपने कैंप से पहले मुनादी करवाना भी सुनिश्चित करें ताकि लोग कैंप में अपने जरूरी दस्तावेज लेकर सके और अपने कार्य को पूरा करा सके।