महिला विरुद्ध अपराधों के बारे में दी विस्तृत जानकारी




फरीदाबाद: 3 अप्रैल।
सुनील कुमार जांगड़ा.
पुलिस उपायुक्त, महिला,उषा के दिशा निर्देश पर फरीदाबाद पुलिस के महिला थानों की टीम द्वारा आमजन को लगातार जागरूक किया जा रहा है, इसी कड़ी में महिला थाना बल्लबगढ़ की टीम ने गवर्नमेंट गर्ल्स स्कूल बल्लबगढ़,सुषमा स्वराज कॉलेज, अमूल प्राइवेट लिमिटेड, पी आई सी एल प्राइवेट लिमिटेड व पॉलिमेड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बल्लबगढ़ फरीदाबाद में जागरूकता कार्यक्रम किए गए । इस दौरान 900 से अधिक महिलाओं को जागरूक किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान उपस्थित महिलाओं को नए कानून के अंतर्गत महिला विरुद्ध अपराध के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई, डायल 112 एप के बारे में अवगत कराकर ट्रिप मांनिटरिंग सिस्टम के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई। फरीदाबाद पुलिस की वेबसाइट पर उपलब्ध वुमेन सेफ्टी फीडबैक फार्म बारे जानकारी दी गई । जागरूकता कार्यक्रम के दौरान महिला सुरक्षा, साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई। महिलाओं को बताया गया कि किस प्रकार से साइबर अपराध से बचाना है, किस तरह से साइबर अपराधी सोशल मीडिया से फोटो उठा, उनको एडिट कर किस तरीके से गलत प्रसारित करते हैं।