बैठक में निर्देश क्लीन फरीदाबाद ग्रीन फरीदाबाद को लेकर अधिकारी करें कार्य
बारिश से पहले सभी खुले नालों की कराई जाए सफाई
निगम कमिश्नर ने महापौर को किया आश्वस्त निगम अधिकारी जन प्रतिनिधियों के साथ शहर के विकास कार्यों को लेकर करेगें काम


फरीदाबाद,31 मार्च।
सुनील कुमार जांगड़ा.
नवनिर्वाचित महापौर ने पदभार ग्रहण करने के तुरंत बाद निगम अधिकारियों के साथ निगम सभागार में बैठक ली।
महापौर की पहली बैठक में पहुंचने पर कमिश्नर ए मोना श्रीनिवास ने महापौर का बुक्का देकर स्वागत किया।
बैठक में निगम एडिशनल कमिश्नर स्वनिल रविन्द्र पाटिल और एडिशनल कमिश्नर गौरव अंतिल सहित सभी अधिकारी मौजूद रहे।
महापौर श्रीमति प्रवीण जोशी ने अधिकारियों की बैठक के दौरान निर्देश दिए हैं कि उनका सपना फरीदाबाद शहर को स्मार्ट सिटी बनाना है उन्होंने कहा कि क्लीन फरीदाबाद, ग्रीन फरीदाबाद पर कार्य करना है।
महापौर श्रीमती जोशी ने कहा कि शहर में बारिश से पहले सभी नालों की सफाई कराई जाए और गंदगी के ढेरो को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए।
उन्होंने कहा कि शहरवासियों को हरियाणा की ट्रिपल इंजन की सरकार से काफ़ी उम्मीदें हैं और उनको पूरा करना हम सब का दायित्व है। उन्होंने कहा कि पहली बार सीधे जनता ने अपना वोट देकर हमें चुना है और उसके बदले हमें जनता को विकास कराकर दिखाना है
इसलिए अधिकारी अपने अपने इलाके में जितने भी बड़े खुले नालें हैं उनकी सफाई बारिश से पहले करवाना सुनिश्चित करें, ताकि बारिश के दौरान शहर में जलभराव ना दिखे और आमजन को कोई परेशानी ना हो।
हरियाणा सरकार के पास विकास कार्यों के लिए फंड की कोई कमी नहीं है।
महापौर ने कहा कि फ़रीदाबाद को इंदौर शहर की तर्ज साफ सफाई कराकर सुंदर बनाने की दिशा में कार्य करना है ताकि शहरवासियों से किए गए अपने वायदों पर हम खरा उतर सके।
जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय से काम करेंगे अधिकारी- निगमायुक्त ए मोना श्रीनिवास ने मेयर को आश्वस्त किया कि निगम अधिकारी सभी चुनिंदा प्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाकर काम करेंगे।साथ ही साथ जन हित के लिए सभी जरूरी कामों को पूरा करने में तेजी लाएंगे। उन्होंने कहा कि जिले के विकास में अधिकारी रियल टाइम फीड बैक भी लेंगे।