

फरीदाबाद.29 मार्च।
वंदना.
सराय ख्वाजा के राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की सैंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड और जूनियर रेड क्रॉस ने उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के उपलक्ष्य में जागरूकता अभियान के अंतर्गत प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा की अध्यक्षता में विद्यार्थियों और अध्यापकों ने साक्षर बनने व बनाने के लिए जन जागरूकता रैली का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए प्राचार्य रविन्द्र मनचंदा ने उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के विषय में विस्तार से बताया और सभी शिक्षार्थियों से यह आहान किया कि वे शिक्षा की ओर अपना पहला कदम बढ़ाकर पूर्ण साक्षर बनेंगे और स्वयं शिक्षित होने के बाद अपनी भागीदारी को समझते हुए अपने साथियों को भी साक्षर बनने के लिए प्रेरित करेंगे। साथ ही उन्होंने उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम से जुड़कर स्वयंसेवकों को भी प्रतिज्ञा दिलाई कि वे शिक्षार्थियों को शिक्षा प्रदान करेंगे और कर्तव्य पूर्ण भाव से योगदान देंगे तथा शिक्षार्थियों को साक्षर बनाने में अपने पूर्ण ज्ञान और कौशल का प्रयोग करेंगे। सराय ख्वाजा विद्यालय के प्राचार्य रविन्दर कुमार मनचन्दा सहित सभी अध्यापकों ने शिक्षा के प्रति जागरूक बनने का संदेश देते हुए सभी विद्यार्थियों, उनके पारिवारिक सदस्यों और मित्रजनों को भी इस अभियान से जुड़ कर साक्षर बनकर एक सफल नागरिक बनने के लिए वह देश के विकास में निरंतर अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा यह युग विज्ञान और तकनीक का युग है। हाई स्पीड इंटरनेट, कंप्यूटर और मोबाइल प्रौद्योगिकी के युग में प्रत्येक का साक्षर बनना देश की उन्नति के लिए नितांत ही आवश्यक है। इस कार्यक्रम में विद्यालय की जूनियर रेडक्रॉस, ब्रिगेड और राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों का विशेष सहयोग रहा। राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना युवा नागरिकों में राष्ट्रवाद की भावना पैदा करने और सेवा की भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गई थी इसलिए राष्ट्रीय सेवा योजना और वालंटियर्स का दायित्व भी बढ़ गया है कि हम सभी निरक्षरों को भी साक्षर बनाएं। प्राचार्य मनचंदा और अध्यापक दिनेश, पूनम, प्राध्यापिका सीमा, प्रवीण सहित अन्य प्राध्यापकों ने आह्वान किया कि हम सभी संकल्प लेते है कि अपने आस पड़ोस और निकटवर्ती स्थान पर जन जागरूकता रैली निकाल कर जो भी साक्षर नहीं हैं सभी को साक्षर बनने का आह्वान किया।