बल्लबगढ़. 20 मार्च।
सुनील कुमार जांगड़ा.
बल्लबगढ़ जीआरपी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक राजेंद्र सिंह ने बताया कि एक लाश मृतक पुरुष नाम पता ना मालूम उम्र करीब 30–35 वर्ष किलोमीटर नंबर.1501/26 –36 के मध्य नजदीक रेलवे स्टेशन बल्लबगढ़ डाउन मैंन लाइन पर मिली जिसकी कार्यवाही 194 बी एन एस एस अम्ल में लाई गई मृतक का हुलिया गेहुआ रंग,चेहरा खत्म, मजबूत जिस्म, कद करीब 5 फुट 8/9 इंच आयु करीब 30–35 वर्ष, जिसके दाहिने हाथ पर ताज नुमा टैटू अंग्रेजी में मॉम एंड डैड गुदा हुआ व बाएं हाथ पर फूल नमा टैटू गुदा हुआ वह त्रिशूल का टैटू बना हुआ व हिंदी में नमः शिवाय लिखा हुआ मिला
पारचात: काले रंग की लोअर है लाश को शिनाख्त के लिए वी अस्पताल में रख दिया गया है अधिक जानकारी के लिए जीआरपी पुलिस चौकी प्रभारी के मोबाइल .9468470164 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।