
फरीदाबाद.12 मार्च।
सुनील कुमार जांगड़ा.
फीवा के महासचिव सरदार गुरमीत सिंह देओल ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि, हमारी संस्था फीवा परिवार ज़ोन-01 के सदस्य मैसर्स इन्द्रप्रस्थ प्रॉपर्टीज़ के मालिक चरण फागना जी के सगे चाचा जगत फागना जी भी वार्ड नंबर-19 के भाजपा प्रत्याशी पार्षद पद का चुनाव लगभग 1300 वोटों से जीत गए हैं। जॉन-2 के सदस्य मैसर्स उज्ज्वला रियल एस्टेट के मालिक लिखी चपराना जी वॉर्ड नंबर-20 से लगभग 400 वोटों से और वार्ड नंबर-29 जॉन नम्बर-04 के सदस्य मैसर्स न्यू ऐज प्रोपर्टीज व स्पोर्ट्स कमेटी फीवा के चेयरमैन विजय बैंसला जी के भाई श्री अजय बैंसला जी, जोन-04 से वार्ड नंबर-30 से भाजपा प्रत्याशी मैसर्स श्रीराम प्रॉपर्टीज़ के मालिक अनिल नागर जी फीवा जॉन-4 से सदस्य एवं संस्था के कोषाध्यक्ष मैसर्स माधव प्रॉपर्टीज़ के मालिक हिमांशु अग्रवाल जी के सगे चाचा श्री मुकेश अग्रवाल जी ने वार्ड-37 से जॉन-06 से मैसर्स परफेक्ट एस्टेट के मालिक राम निवास सिंह के सगे साले श्री राजेश डागर जी ने वार्ड-02 से बड़े ही कड़े मुक़ाबले में शानदार जीत दर्ज की है। मैं अपनी व अपनी संस्था फीवा के समस्त परिवार की ओर से उन्हें बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं भेंट करता हूँ।
आज हुड्डा मार्केट सेक्टर-55 के ठीक सामने गोकुलम सोसाइटी में सर्वोहोम द्वारा हमारी संस्था के लिए रखे गए होली मिलन कार्यक्रम में यदि उपरोक्त विजयी उम्मीदवार पधारेंगे तो, हमारा सौभाग्य होगा और हम सब को काफ़ी ख़ुशी का अनुभव होगा और हम सब की तरफ़ से इनका शानदार स्वागत किया जाएगा।