


फरीदाबाद.2 मार्च।
सुनील कुमार जांगड़ा.
राजकीय आईटीआई महिला फरीदाबाद मै नांदी फाउंडेशन की तरफ से लॉरियल की स्टूडेंट किट 27 फ़रवरी को प्रधानाचार्य संतोष कुमारी, ट्रैनर प्रीति, कक्षा इंचार्ज शीला पुनिया के समुख छात्राओ को वितिरत की गई। यह 5 दिवसीय कार्यक्रम ट्रैनिंग दिनांक 20 जनवरी 2025 से 24 जनवरी 2025 तक संपन हुआ। ट्रैनिंग के दोरान छात्राओ को हेयर संबंधित जानकारी ट्रेनर के द्वार करवाई गई। इसमे कटिंग, हेयर स्टाइल, बेसिक सारी ड्रेपिंग, मेनिक्योर, पेडीक्योर, सम्मिलित थे। यह पूरा ट्रैनिंग कार्यक्रम 60 घण्टे का था । यह कार्यक्रम विभाग के तथा नांदी फाउंडेशन के एम.ओ.यु पर आधारित था ।