फरीदाबाद.24 जनवरी।
सुनील कुमार जांगड़ा.
वरिष्ठ समाजसेवी एवं हरियाणा प्रॉपर्टी कंसल्टेंट्स फेडरेशन के प्रदेश महासचिव गुरमीत सिंह देओल ने कहा कि, आप सभी को यह जानकारी देते हुए हमें बड़ा सुखद अनुभव हो रहा है कि, 22 जनवरी दिन सोमवार को अयोध्या नगरी में प्रभु श्री राम जी की मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की आरती के समापन के उपरांत गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा सेक्टर-55 के सहयोग से पुलिस चौकी इंचार्ज सिकरोना श्री प्रदीप मोर ने अपने सुपुत्र दीपेश मोर द्वारा हरियाणा के जिला भिवानी में रखी गई उत्तर भारत जूनियर पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में 120 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर पुलिस चौकी सेक्टर-55 के ठीक सामने सवा क्विंटल फुल क्रीम दूध द्वारा तैयार खीर के प्रसाद का वितरण करवाया और सभी श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया इस अवसर पर महेश कुमार जी एवं धर्मवीर जी ने भी अपना आर्थिक सहयोग दिया। गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सरबजीत सिंह एवं सेक्रेटरी जोगिंदर सिंह जी युवा साथी तनवीर सिंह ने व पुलिस चौकी इंचार्ज सेक्टर-55 श्री विजेंद्र कटारिया जी ने प्रसाद वितरण एवं व्यवस्था बनाने में सहयोग किया। खीर प्रसाद तैयार करवाने में विशेष रूप से महेश मिगलानी जी, लक्ष्मी नारायण शर्मा, आयुष चावला, दीपक कुमार, महिल शक्ति बहन बालाजी एवं निर्मल जी ने प्रसाद का वितरण बहुत ही बेहतर ढंग से करवा कर प्रभु के साथ-साथ पब्लिक का भी आशीर्वाद प्राप्त किया।