फरीदाबाद.24 जनवरी।
सुनील कुमार जांगड़ा.
वरिष्ठ समाजसेवी एवं हरियाणा प्रॉपर्टी कंसल्टेंट्स फेडरेशन के प्रदेश महासचिव गुरमीत सिंह देओल ने बधाई देते हुए कहा कि, पुलिस चौकी सिकरौना के इंचार्ज एवं हमारे सेक्टर-55 निवासी भाई प्रदीप मोर के सुपुत्र दीपेश मोर ने हरियाणा के जिला भिवानी में चल रही उत्तर भारत अंडर 18 जूनियर पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में 120 किलोग्राम भाव वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। यह हमारे सेक्टर और हरियाणा पुलिस के साथ-साथ हमारे पूरे प्रदेश के लिए गर्व का विषय है। पहले भी कई प्रतियोगिताओं में अव्वल स्थान प्राप्त कर वह अपना परचम देश-विदेश में लहरा चुके हैं। प्रभु की कृपा रही तो, एक न एक दिन जरूर नेशनल नहीं इंटरनेशनल अवार्ड से सम्मानित होकर सेक्टर-55 की आन, बान और शान को ऊंचा करेंगे। ऐसी कामना हम सभी परमपिता परमात्मा से करते हैं।