फरीदाबाद -09 जनवरी।
सुनील कुमार जांगड़ा.
बता दें कि 1 जुलाई 2024 से 3 नए कानून लागू हो चुके हैं, जिनके संबंध में पुलिस कर्मचारियों का प्रशिक्षण भी कराया जा चुका है, इसी क्रम में अनुसंधान अधिकारियों की दक्षता को जांचने के लिए पुलिस उपायुक्त सेंट्रल उषा के दिशा निर्देश पर सेंट्रल जोन के प्रबंधक थाना, प्रभारी चौकी, अनुसंधान अधिकारी तथा तीनों महिला थाना के प्रबंधक अफसर व अनुसंधान अधिकारियों की नए कानून पर आज लघु सचिवालय सेक्टर 12 में परीक्षा ली गई है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि सहायक पुलिस आयुक्त ओल्ड विनोद कुमार के सुपरविजन में 9 जनवरी को परीक्षा का आयोजन कराया गया। इस दौरान 12 प्रबंधक अफसर सहित कुल 132 पुलिस कर्मचारियों ने परीक्षा दी, परीक्षा में भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता व भारतीय साक्ष्य अधिनियम पर प्रश्न दिए गए।
पुलिस उपायुक्त सेंट्रल उषा ने कहा कि समय-समय पर अनुसंधान अधिकारियों की उपरोक्त विषयों पर परीक्षा लेकर उनकी दक्षता में वृद्धि की जाएगी, अनुसंधान के दौरान उपरोक्त कानून के अनुसार बेहतर कार्य करने वाले पुलिस कर्मचारियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित भी किया जाएगा