

फरीदाबाद.3 जनवरी।
सुनील कुमार जांगड़ा.
डीसीपी ट्रैफिक जसलीन कौर के दिशा निर्देशन में सामाजिक कार्यकर्ता डॉ एमपी सिंह और रोड सेफ्टी इस्पेक्टर राजेश कुमार की टीम के द्वारा फरीदाबाद जिले के नीलम चौक पर भरे हुए पानी को को सेफ्टी टैंक द्वारा निकाला गया तथा जेसीबी के द्वारा गड्ढों में रोडी डालकर समतल कर दिया गया बाद में तारकोल वाली रोडी बिछाकर गड्ढे भर दिये गये।
एफ एम डी एऔर नगर निगम के द्वारा किये जाने वाले कार्य ट्रैफिक पुलिस के द्वारा किए जाने पर सड़क का प्रयोग करने वाले सभी लोग चकित हो रहे थे कई लोगों ने रुक कर डॉ एमपी सिंह और इंस्पेक्टर राजेश कुमार को शाबाशी दी। लेकिन चकित करने वाली बात यह थी कि जिस समय कार्य चल रहा था उस समय महिला कार चालक ने सेफ्टी कौन को तोड़ दिया और ऑटो चालक सेफ्टी कोन के ऊपर-से अपने ऑटो को भगा कर ले गया इससे लगता है कि आम नागरिक नहीं चाहता कि कोई अच्छा कार्य किया जाए बजाय सहयोग देने के दुर्घटना को जन्म और दे रहे थे।
इस अवसर पर डॉ एमपी सिंह ने कहा कि गुणवत्ता की कमी की वजह से सड़क बार-बार टूट जाती है और उसमें गहरे गड्ढे बन जाते हैं जिसकी वजह से सड़क हादसे होने की संभावना ज्यादा हो जती है जिसमें कई लोगों के वाहन क्षतिग्रस्त हो जाते हैं और कई लोग घायल हो जाते हैं तथा कई लोगों की जान भी चली जाती है। एक-एक व्यक्ति बहुत महत्वपूर्ण है जान जाने के बाद उस परिवार के लिए बहुत ज्यादा दुख हो जाता है जिसकी क्षतिपूर्ति या भरपाई कोई नहीं कर पता है इसलिए हम सभी को जागरूकता का परिचय देना चाहिए और नेक और पुनीत कार्य में सहयोग करना चाहिए क्योंकि देश अपना है सभी देशवासी भी अपने भाई बहन हैं हमें सभी की सलामती के लिए कार्य करना चहिए।
इस अवसर पर इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने ट्रैफिक जाम को खुलवाया और एम्बुलेंसों को निकलवाया तथा रॉन्ग साइड चलने वालों को जगरूक किया।