फरीदाबाद- 22 दिसंबर।
सुनील कुमार जांगड़ा.
बता दे कि फरीदाबाद पुलिस महिला सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। पुलिस उपायुक्त महिला सुरक्षा उषा के दिशा-निर्देश व सहायक पुलिस आयुक्त महिला सुरक्षा मोनिका के नेतृत्व में महिला सुरक्षा के संबंध में लगातार कार्य किये जा रहे है, इसी क्रम में कार्रवाई करते हुए महिला विरुद्ध अपराधों के हॉटस्पॉट प्वाइंट्स पर लगातार ड्यूटी करके उनको कम किया गया है अब फरीदाबाद में महिला विरुद्ध अपराध के 150 के करीब हॉटस्पॉट पॉइंट्स रह गए हैं जो पहले 300 से अधिक थे।
पुलिस प्रवक्ता ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि फरीदाबाद पुलिस की 52 राइडर, 55 ईआरवी व 3 महिला दुर्गा शक्ति टीम द्वारा लगातार हॉटस्पॉट पॉइंट्स पर गस्त की जा रही है और अपराधों में कमी लाने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है, साथ ही फरीदाबाद पुलिस द्वारा जागरूकता कार्यक्रम करके महिलाओं को जागृत किया जा रहा है और उनका कानूनों के बारे में जानकारी दी जा रही है। महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराध को कम करने के लिए प्राइवेट एनजीओ का सहयोग भी लिया जा रहा है जिसके अंतर्गत रेड डॉट फाउंडेशन के माध्यम से फरीदाबाद में महिला विरुद्ध अपराधों के बारे में सर्वे कराया जा रहा है।