फरीदाबाद-24 जनवरी।
सुनील कुमार जांगड़ा.
डीसीपी एनआईटी अमित यशवर्धन के द्वारा अपराधिक गतिविधियों में शामिल फरार चल रहे आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी ग्रीन फील्ड प्रभारी नरेश कुमार की टीम व क्राइम ब्रांच बड़खल की टीम ने अवैध हथियार से हमला करके पीडित व्यक्ति को घायल करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मोहित मॉडल टॉउन अमलो रोड खन्ना पंजाब का रहने वाला है। आरोपी पर फरीदाबाद में 9 मुकदमें स्नैचिंग, अवैध हथियार औऱ छेडछाड के दर्ज है तथा इसके साथ आरोपी पर दिल्ली में अवैध हथियार का व झज्जर में स्नैचिक का मामला पूर्व में दर्ज है। आरोपी पहले फरीदाबाद में ही रहता था। आरोपी पूर्व के मुकदमों में माननीय अदालत से जमानत पर चल रहा था। जो अब फरीदाबाद अदालत में तारीख में हाजिरी पर आया था। आरोपी के दोस्त का 20 जनवरी को जन्मदिन था जिसकी पार्टी में आरोपी भी गया था, वहा पर आरोपी की पीडित व्यक्ति के साथ किसी बात पर कहा सुनी हो गई थी। जिसको लेकर आरोपी ने चाकू से हमला कर एक व्यक्ति को घायल कर मौके से फरार हो गया था। पीड़ित की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ थाना सुरजकुण्ड में मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपी को पुलिस टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से मेवला महाराजपुर से काबू किया है। आरोपी से पूछताछ के दौरान वारदात में प्रयोग चाकू को बरामद किया गया है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत मे पेश कर जेल भेजा गया।